कहीं आपके पशु में तो नहीं दिख रहे ये 10 लक्षण, बीमारी के हैं संकेत, गर्मी में बचाव के लिए पशुपालकों को जानना जरूरी

कहीं आपके पशु में तो नहीं दिख रहे ये 10 लक्षण, बीमारी के हैं संकेत, गर्मी में बचाव के लिए पशुपालकों को जानना जरूरी

गर्मियों में कई तरह की बीमारियां पशुओं को अपनी चपेट में ले लेती हैं. ऐसे में पशुओं को बीमार होने से बचाने के लिए सबसे जरूरी है लक्षणों और संकेतों को पहचानना. यहां ऐसे 10 लक्षण बताए जा रहे हैं जो आपके पशु के बीमार होने का संकेत देते हैं. अगर पशुपालक समय रहते इन्हें पहचान लेंगे तो भरी नुकसान से बच जाएंगे.

बीमार पशुओं की पहचानबीमार पशुओं की पहचान
संदीप कुमार
  • Noida,
  • May 19, 2024,
  • Updated May 19, 2024, 3:37 PM IST

पशुपालन की दृष्टि से पशु के स्वस्थ होने का बड़ा महत्व होता है. एक स्वस्थ पशु से ही अच्छे और स्वस्थ बच्चे और अधिक दूध उत्पादन की आशा की जा सकती है. दरअसल, कई बार पशु बीमार होते हैं और पशुपालक समझ नहीं पाते हैं कि मवेशियों को क्या हुआ है. वहीं, जब बाद में उन्हें पता चलता है तब तक बीमारी काफी तेजी से अपने पैर पसार चुकी होती है. इसकी वजह से कई बार पशुपालकों को आर्थिक रूप से नुकसान भी उठाना पड़ता है. ऐसे में पशुपालन करने वाले किसानों और पशुपालकों को कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है.

वहीं, एक पशुपालक के रूप में आपको अपने पशु में बीमारी के संकेतों को देखने की समझ होनी चाहिए. ऐसे में आइए जानते हैं वो 10 लक्षण जो बीमार पशुओं की पहचान बताते हैं.

कैसे पहचानें बीमार पशुओं के लक्षण?

बीमारी को पहचानना और उसकी रोकथाम करने के लिए सबसे जरूरी है बीमार पशुओं की पहचान करना. इससे पशुपालकों को दो फायदे होते हैं. एक तो बीमारी फैलेगी नहीं क्योंकि बीमार पशु को बाकी पशु से अलग कर सकते हैं. वहीं दूसरा फायदा ये होता है कि जल्दी पता चलने से इलाज भी जल्दी शुरू हो जाती है जो पशुओं के जल्दी स्वस्थ होने के लिए लाभदायक होता है. वहीं अगर आपके पशुओं में बीमारी से जुड़े लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो तुरंत उसका प्राथमिक उपचार करवाएं. साथ ही उन्हें पशु चिकित्सक से इलाज करवाएं. ऐसा करने से पशुपालक नुकसान से बच सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- पॉलीहाउस और शेड नेट लगाने पर 50 फीसदी सब्सिडी दे रही है ये सरकार, जानिए कैसे करें आवेदन

बीमार पशुओं को पहचानने के 10 संकेत

1. पशु की की चाल, व्यवहार और हाव भाव में बदलाव आना पशुओं के बीमार होने की पहचान है.

2. अगर आपके मवेशी चारा नहीं खा रहे, जुगाली नहीं कर रहे और अन्य पशुओं से अलग रह रहे तो समक्ष जाएं कि वो बीमार हैं.

3. इसके अलावा अगर पशुओं के दूध में गिरावट आए तो समक्ष जाएं की आपका पशु बीमार है.

4. अगर आपके मवेशी कान और गर्दन नीचे करके खड़े हों तो वो भी बीमारी के लक्षण हैं.

5. सुस्त रहना, बाल खड़े होना, त्वचा का सूखापन और पशुओं में लचीलापन न होना भी बीमारी के संकेत हैं.

6. अगर पशुओं के शारीरिक तापक्रम, नाड़ी गति और सांस गति में परिवर्तन है तो समझ जाएं कि वो बीमार हैं.

7. मवेशियों के आंख, नाक और कान से पानी आना भी एक बीमारी है. साथ ही अगर पशु अधिक पतला और कड़ा गोबर कर रहा है तो वह बीमार है.

8 इसके अलावा अगर पशुओं के आंखों में कीचड़ आए तो समझ जाएं कि वो बीमार है.

9 अगर मवेशी सूखी हुई थूके तो समझें कि वो बीमार है. इसके साथ ही अगर पशु लंगड़ा कर चले तो वो बीमार है.

10. इसके अलावा अगर आपके मवेशियों का वजन गिर रहा है और ग्रोथ नहीं हो रहा तो ये भी बीमारी के लक्षण हैं.

MORE NEWS

Read more!