यूं तो शहरी जीवन में किचन गार्डनिंग करना एक शौक के तौर पर उभर कर आया है. मगर जिस तरह सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, ये देखते हुए यह लोगों के लिए एक जरूरत सी बनती जा रही है. लोगों का किचन गार्डनिंग की तरफ बढ़ता रुख उनको महंगी सब्जियों के इस मौसम में काफी फायदा भी दे रहा है. कम जगह होने के बावजूद भी किचन गार्डनिंग करना आसान है. इसकी वजह से भी किचन गार्डनिंग का चलन काफी तेजी से बढ़ा है.
अगर आप भी किचन गार्डनिंग करने के शौकीन हैं और गार्डनिंग करने के लिए हरी पत्तेदार सब्जियों के बीज चाहिए तो आप नीचे दी गई जानकारी से मदद ले सकते हैं. इस खरीफ सीजन में बोई जाने वाली अलग-अलग प्रकार की पत्तेदार सब्जियों के बीज का किट आसानी से अपने घर मंगवा सकते हैं.
राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन खीफ सीजन में बोई जाने वाली पत्तेदार सब्जियों के बीज का किट बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
NSC की "Leafy Veg. Seed Kit" अब @ONDC_Official पर उपलब्ध| मूल्य मात्र 30रू.
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) May 19, 2024
पालक, मेथी, धनिया एवं प्याज के उत्तम बीज एक ही किट् मे पाने कि अभी https://t.co/rg9lQnJqQz पर ऑर्डर करें|#NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @MundaArjun @AgriGoI @KailashBaytu @ShobhaBJP @mkaurdwivedi pic.twitter.com/ot9n7sjqMG
हरी सब्जी खाना हर किसी को पसंद है. इसके लिए लोग महीने में काफी रुपये खर्च करते हैं. इसके बावजूद भी लोगों को ताजी और शुद्ध सब्जी नहीं मिल पाती है. क्योंकि अधिकांश किसान जल्दी और अधिक पैदावार के लिए रासायनिक विधि से खेती कर कर रहे हैं. गोबर की जगह खेत में रासायनिक खाद और कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं. इससे हरी सब्जियों की ताजगी और स्वाद पर असर पड़ा है. ऐसे में आप इस किट को मंगवा कर अपने घर में ताजी और हरी पालक, मेथी, धनिया और प्याज की उगा सकते हैं. वहीं बात करें इन पत्तेदार हरी सब्जियों की तो इसे खाने के कई फायदे भी हैं.
आमतौर पर लोगों को किचन गार्डनिंग में किस मौसम में कौन सी सब्जी लगानी चाहिए और उसके बीज को लेकर काफी दिक्कत होती है. ऐसे ही शहरों में किचन गार्डनिंग करने वाले शौकीन लोगों को राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) अभी के मौसम के हिसाब से पत्तेदार हरी सब्जियों के बीज बेच रहा है. वहीं इस बीज का किट फिलहाल 33 फीसदी छूट के साथ मात्र 30 रुपये में मिल रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today