बेहतर आय के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों को हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है. वहीं सरकार की ओर से आए दिन कई नई-नई योजनाएं चलाई जाती हैं, जिससे किसानों को आर्थिक स्थिति में मदद मिलती है. इसी कड़ी में बिहार सरकार किसानों के लिए संरक्षित खेती द्वारा बागवानी विकास योजना के अंतर्गत पॉलीहाउस और शेड नेट की व्यवस्था मुहैया करा रही है. इससे न सिर्फ किसानों की आय बढ़ेगी बल्कि पॉलीहाउस और शेड नेट की मदद से उत्पादन में बढ़ोतरी भी होगी.
इस योजना के तहत किसानों को पॉलीहाउस और शेड नेट लगाने के लिए बिहार सरकार सब्सिडी दे रही है. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऐसे में पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल को पढ़ें.
बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार, संरक्षित खेती द्वारा बागवानी विकास योजना के अंतर्गत पॉलीहाउस और शेड नेट की मदद से फसलों की खेती करने के लिए सरकार 50 फीसदी की सब्सिडी दे रही है. इसमें किसानों को पॉलीहाउस लगाने के लिए प्रति वर्ग मीटर की इकाई लागत 935 रुपये पर 50 फीसदी यानी 467 रुपये दिया जाएगा. साथ ही शेड नेट के लिए प्रति वर्ग मीटर की इकाई 710 रुपये पर 50 फीसदी 355 रुपये दिया जाएगा.
पॉलीहाउस और शेड नेट का लाभ |@SAgarwal_IAS @abhitwittt @Agribih @AgriGoI#Polyhouse #shadenethouse #agriculture #Horticulture #Bihar pic.twitter.com/boXXNdfsFv
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) May 15, 2024
अगर आप बिहार के किसान हैं और पॉलीहाउस और शेड नेट तकनीक से फसलों की खेती करना चाहते हैं, तो इसके कई फायदे हैं. दरअसल इन तकनीकों के इस्तेमाल से खेती करने में 90 फीसदी कीट आक्रमण में कमी आती है. साथ ही इसमें आप सालों भर फलों और सब्जी की खेती आसानी से कर सकते हैं. इसके अलावा ड्रिप सिंचाई द्वारा 90 फीसदी पानी का भी बचाव होता है. वहीं, किसानों की आय में दोगुना लाभ होता है. वहीं तेज हवा चलने पर भी फसलों को नुकसान नहीं होता है.
ये भी पढ़ें:- मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद चखने के लिए इस बार खर्च करने होंगे अधिक पैसे, जानें क्या है वजह
यदि आप बिहार के किसान हैं और पॉलीहाउस और शेड नेट की मदद से खेती करना चाहते हैं, तो आप इस योजना के लिए सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट लिंक पर विजिट कर सकते हैं. वहीं इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान अपने जिले के उद्यान विभाग के सहायक निदेशक से भी संपर्क कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today