आज की खेती पुराने तौर-तरीकों की नहीं रह गई है. खेती का डाटा कलेक्शन, खेती का बिजनेस मैनेजमेंट और उसके अर्थशास्त्र की जानकारी होना जरूरी है. खेती और किसानों की इसी जरूरत को महसूस करते हुए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI), बरेली तीन नए कोर्स शुरू कर रहा है. बीते साल ही एकेडमिक काउंसिल की बैठक में नए कोर्स शुरू करने का फैसला लिया गया था. नए कोर्स शुरू करने का फैसला लेने वाली आईवीआरआई डीम्ड यूनिवर्सिटी भी है. जो तीन नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं उनके विषय की घोषणा कर दी गई है.
शुरू हो रहे कोर्स में एमबीए इन एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट, एमएससी इन एग्रीकल्चर इकोनोमिक्स और एग्रीकल्चर स्टेटिक्स शामिल हैं. जल्द ही इन कोर्स के बारे में और डिटेल जारी कर दी जाएगी. साथ ही कैंपस के छात्रों को रोजगार देने संबंधी कांट्रेक्ट भी किए जा रहे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि आईवीआरआई के बंग्लूरू और हैदराबाद वाले संस्थानों में भी छात्र एमएससी और पीएचडी के लिए आवेदन कर रहे हैं.
डायरेक्टेर डॉ. त्रिवेणी दत्त की ओर से एकेडिमक काउंसिल की बैठक में जानकारी दी गई है कि आईवीआरआई, बरेली केन्द्रीय भैंस अनुसधांन संस्थान तथा राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान के सहयोग से हिसार में नया एजुकेशन सेंटर खोलेगी. जहां भैंस और घोड़ों से संबंधित पढ़ाई होगी. नए सेंटर की प्रक्रिया पर काम शुरू हो गया है. उनका कहना है कि एकेडमिक काउंसिल की बैठक बहुत महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है जहां पर हम अपनी भविष्य की योजनाओं बनाते हैं और पूर्व में चल रही योजनायें की निगरानी करते हैं. डा. दत्त ने कहा कि हमारी डीम्ड यूनिवर्सिटी नई शिक्षा नीति को लागू किया है और भारत सरकार के मुताबिक काम करने की कोशिश की है. साथ ही उन्होंने बताया कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में आईवीआरआई की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.
डायरेक्टर का कहना है कि आईवीआरआई विभिन्नी विषयों में डिग्री देने के साथ ही मानव संसाधन विकास-कौशल निर्माण के तहत वोकेशनल कोर्स-सार्टिफिकेट और ट्रेनिंग भी देता है. इसके साथ ही बीते साल संस्थान में 368 छात्रों ने प्रवेश लिया था. वहीं डिमांड को देखते हुए बीवीएससी और एएच की सीट बढ़ाई गई हैं. शिक्षा के बदलते मॉडल को देखते हुए संस्थान में छात्रों के लिए स्मार्ट क्लास रूम बनाये गये हैं.
ये भी पढ़ें- Goat Farm: देश के सबसे बड़े बकरी फार्म का हुआ उद्घाटन, मंत्री बोले पीएम का सपना हो रहा सच
ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा