American Dairy Product दूध उत्पादन के मामले में नंबर वन है. खपत के मामले में भी कई बड़े देशों से आगे है. हर साल भारत का डेयरी सेक्टर विश्व के मुकाबले तीन गुना रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. डेयरी का सारा दारोमदार दूध उत्पादन पर टिका होता है. गाय-भैंस जितना ज्यादा दूध देंगी डेयरी कारोबार उतना ही ज्यादा बड़ा होगा. दूसरे से पांचवे नंबर तक के देश भारत के कुल उत्पादन के 50 फीसद हिस्से के बाराबर भी नहीं है. इंडियन डेयरी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. आरएस सोढ़ी ने किसान तक को बताया कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब दूसरे देश भारतीय डेयरी बाजार में दखल देने के लिए कोशिश कर रहे हैं. अमेरिका से पहले भी कई देश ये कोशिश करके देख चुके हैं.
भारत में डेयरी और पशुपालन सिर्फ कारोबार नहीं है, ये छोटे किसानों और पशुपालकों जीविका का साधन भी है. यही वजह है कि बीते 30 साल से कई बड़े देश इस ताक में हैं कि कब मौका मिले और हम अपना डेयरी प्रोडक्ट भारतीय बाजार में बेचें.
ये भी पढ़ें- American Tariff on Shrimp: झींगा किसान का मुनाफा 8 फीसद और टैरिफ डयूटी 25 फीसद, क्या होगा भविष्य
ये भी पढ़ें- Breed Production: OPU-IVF से मां बनेंगी सड़क-खेतों में घूमने वाली छुट्टा गाय, हर गाय आएगी काम