New NLM Plan: गधे-घोड़े और ऊंट पालन करने का है विचार तो सरकार देगी 50 लाख रुपये, जानें कैसे 

New NLM Plan: गधे-घोड़े और ऊंट पालन करने का है विचार तो सरकार देगी 50 लाख रुपये, जानें कैसे 

NLM Plan for Animal Husbandry गधे-घोड़े और ऊंट पालन को बढ़ावा देने के लिए पशुधन बीमा कार्यक्रम को भी संशोधन कर सरल बनाया गया है. बीमा में किसानों के प्रीमियम को कम कर दिया गया है. अभी तक किसानों को बीमा प्रीमियम का 20, 30, 40 और 50 फीसद हिस्सा देना होता था. लेकिन अब इसे सिर्फ 15 फीसद कर दिया गया है. 

ये है समुद्र में तैरने वाला ऊंटये है समुद्र में तैरने वाला ऊंट
नासि‍र हुसैन
  • Delhi,
  • Oct 21, 2025,
  • Updated Oct 21, 2025, 3:05 PM IST

NLM Plan for Animal Husbandry देश में लगातार गधे-घोड़े और ऊंटों की संख्या में कमी आ रही है. केन्द्र सरकार और एनिमल एक्सपर्ट इसे लेकर खासे परेशान हैं. ऊंट एक ऐसा पशु है जिस पर सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है. साल 20212 और 2019 की पशुगणना भी इस पर मुंहर लगा देती है. गधे-घोड़े और ऊंटों की संख्या बढ़ाने के लिए ही केन्द्र सरकार पशुपालन को बढ़ावा दे रही है. सरकार ने गधे-घोड़े और ऊंटों को भी नेशनल लाइव स्टॉ‍क मिशन (एनएलएम) में शामिल किया है. अब अगर आप गधे-घोड़े और ऊंटों का पालन करना चाहते हैं तो सरकार कुल लागत की 50 फीसद की सब्सिडी देगी. बीमा में शामिल पांच भेड़-बकरियों की संख्या को भी बढ़ाकर 10 कर दिया गया है. 

ये रकम अधिकतम 50 लाख रुपये की होगी. साथ ही इनकी नस्ल संरक्षण के लिए राज्यों सरकारों को भी केन्द्र की ओर से मदद दी जाएगी. इतना ही नहीं देश में चारे की कमी को देखते हुए भी चारा बीज, चारा फसल, फसल से जुड़ी मशीनरी और चारा भंडारण के लिए भी सरकार सब्सिडी दे रही है. 

गधे-घोड़े और ऊंट पालन के लिए ऐसे मिलेगी सब्सिडी 

केन्द्र सरकार की चलाई जा रही योजना के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति, एफपीओ, एसएचजी, जेएलजी, एफसीओ और धारा 8 की कंपनी एनएलएम के तहत गधे-घोड़े और ऊंट पालन के लिए आवेदन करता है तो उसे स्कीकम के तहत कुल लागत की 50 फीसद सब्सिडी का फायदा दिया जाएगा. सब्सिडी की ये रकम 50 लाख रुपये तक होगी. मतलब अगर आपका प्लान एक करोड़ रुपये का है तो केन्द्र सरकार उसमे 50 लाख रुपये की मदद देगी. 
इतना ही नहीं अगर कोई राज्य सरकार गधे-घोड़े और ऊंट की नस्ल संरक्षण के लिए काम करती है तो केन्द्र सरकार उसे भी मदद देगी. जैसे अगर कोई राज्य सरकार गधे-घोड़े और ऊंट संरक्षण के लिए वीर्य स्टेशन और न्यूक्लियस प्रजनन फार्म की स्थापना करना चाहती है तो उसे केन्द्र की ओर से 10 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. 

केन्द्र सरकार की इस स्कीम से दूर होगी चारे की कमी 

केन्द्र सरकार की योजना के मुताबिक अगर कोई निजी कंपनी, स्टार्ट-अप, एसएचजी, एफपीओ, एफसीओ, जेएलजी, किसान सहकारी समिति चारा बीज प्रोसेसिंग यूनिट जैसे प्रसंस्करण, ग्रेडिंग और चारा भंडारण के लिए यूनिट तैयार करने के साथ ही धारा आठ की कंपनी ग्रेडिंग प्लांट के साथ बीज भंडारण गोदाम, भवन निर्माण, रिसीविंग शेड, ड्राईिग प्लेटफॉर्म, मशीनरी आदि की यूनिट तैयार करना चाहती है तो सरकार की ओर से लागत की 50 लाख रुपये तक की 50 फीसद सब्सिडी दी जाएगी. सभी तरह की योजनाओं के लिए ये शर्त होगी कि यूनिट की 50 फीसद लागत का इंतजाम आवेदक को बैंक या फिर खुद से करना होगा. 
चारे की यूनिट में भी राज्य सरकारों को शामिल किया गया है. जैसे राज्य सरकार को गैर-वन भूमि, बंजर भूमि, श्रेणी भूमि, गैर कृषि योग्य भूमि के साथ ही वन भूमि गैर वन बंजर भूमि, रंगभूमि, गैर-कृषि योग्य भूमि में चारे की खेती के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Poultry Feed: पोल्ट्री फार्मर का बड़ा सवाल, विकसित भारत में मुर्गियों को फीड कैसे मिलेगा

ये भी पढ़ें- Poultry Board: पशुपालन मंत्री और PFI ने पोल्ट्री फार्मर के लिए की दो बड़ी घोषणाएं, पढ़ें डिटेल 

MORE NEWS

Read more!