गाय-भैंस नहीं हो रही गाभिन तो खिलाएं ये लड्डू, महीने भर में होगा गर्भधारण, दूध भी बढ़ेगा

गाय-भैंस नहीं हो रही गाभिन तो खिलाएं ये लड्डू, महीने भर में होगा गर्भधारण, दूध भी बढ़ेगा

पशु एक्सपर्ट के अनुसार, यदि आपके पास दुधारू गाय-भैंस है और गर्भधारण नहीं कर पा रहा है आपकों चिंता करने की जरूरत नहीं है. महज 20 दिन आप अपनी गाय-भैंस को सुबह-शाम इस लड्डू को खिलाएं. महीने भर में ही आपके पशु के गर्भ धारण न कर पाने की समस्या दूर हो जाएगी.

Cow BreedCow Breed
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 13, 2024,
  • Updated Aug 13, 2024, 12:02 PM IST

अब गाय-भैंसों में भी समय पर गर्भ धारण न कर पाने की समस्या तेजी से बढ़ रही है. इससे पशुपालकों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. यही वजह है कि धीरे-धीरे सड़कों पर आवारा मवेशियों की संख्या भी बढ़ रही है. क्योंकि पशुपालक गर्भ धारण न करने वाली गाय-भैंसों को उनके आहार और रखरखाव पर होने वाले खर्च से बचने के लिए सड़कों पर छोड़ दे रहे हैं. लेकिन अब पशुपालकों को गाय-भैंस के गर्भ धारण को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. वे अपने घर पर ही इसके इलाज के लिए कुछ देसी दवाइयां बना सकते हैं. इसे खिलाते ही कुछ दिनों में गाय-भैंस गर्भ धारण कर लेती हैं.

दरअसल, गाय-भैंस के गर्भ धारण में होने वाली समस्या से निपटने के लिए भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) ने बीते वर्ष एक लड्डू बनाया था. इस लड्डू में ऐसे पोषक तत्व मिले होते हैं, जिससे दुधारू मवेशियों में गर्भ धारण करने की क्षमता बढ़ जाती है. आईवीआरआई का मानना है कि यह लड्डू बिल्कुल आयुर्वेदिक है. इसमें किसी तरह की रासायनों का इस्तेमाल नहीं किया गया है. इससे उनके स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर भी नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की व्यवस्था लागू, 50 लाख परिवारों को मिलेगा फायदा 

20 रुपये खर्च कर घर पर बना सकते हैं लड्डू

पशु एक्सपर्ट की माने तो इस लड्डू को शीरा, चोकर, नॉन प्रोटीन नाइट्रोजन, मिनरल मिक्सचर और नमक के मिश्रण से तैयार किया जाता है. ऐस में इस लड्डू को बनाना बहुत मुश्किल काम नहीं है. आम पशुपालक भी अपने घर पर खुद से इस लड्डू को बना सकता है. इसके लिए उन्हें सिर्फ 20 से 30 रुपये खर्च करने होंगे. खास बात यह है कि एक लड्डू का वजन 250 ग्राम होता है. अगर पशुपालक चाहें, तो इसे  बनाने के लिए भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) से ट्रेनिंग भी ले सकते हैं. बताते चलें कि भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान कई जगह पर लड्डू बनाने की ट्रेनिंग भी दे चुका है.

20 दिन लड्डू खिलाने पर मिलेगा फायदा

पशु एक्सपर्ट के अनुसार, यदि आपके पास दुधारू गाय-भैंस है और गर्भधारण नहीं कर पा रहा है आपकों चिंता करने की जरूरत नहीं है. महज 20 दिन आप अपनी गाय-भैंस को सुबह-शाम इस लड्डू को खिलाएं. महीने भर में ही आपके पशु के गर्भ धारण न कर पाने की समस्या दूर हो जाएगी. इसके अलावा गाय-भैंसों का दुग्ध उत्पादन बढ़ाने में भी ये लड्डू कारगर साबित हो सकता है. अभी कई पशुपालक इसका प्रयोग कर चुके हैं. उन्हें काफी फायदा हुआ है. 

ये भी पढ़ें-  अब किसान पंचायतों में जमा करेंगे फसल बीमा की फीस, बड़े झंझट से मिला छुटकारा

 

MORE NEWS

Read more!