अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की व्यवस्था लागू, हरियाणा के 50 लाख परिवारों को मिलेगा फायदा 

अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की व्यवस्था लागू, हरियाणा के 50 लाख परिवारों को मिलेगा फायदा 

हरियाणा के अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा हरियाली तीज के दिन की गई थी, उसे अब लागू कर दिया गया है. हरियाणा के लगभग 50 लाख BPL परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे.

Advertisement
अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की व्यवस्था लागू, 50 लाख परिवारों को मिलेगा फायदा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 'हर घर हर ग्रहणी योजना' पोर्टल लॉन्च किया.

हरियाणा के अंत्योदय परिवारों के लिए रियायती दर पर घरेलू गैस सिलेंडर देने की व्यवस्था को लागू किया गया है. इससे राज्य के 50 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा. राज्य सरकार के फैसले के तहत अंत्योदय परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर केवल 500 रुपये में दिया जाएगा. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को हर घर हर ग्रहणी योजना पोर्टल लॉन्च किया और सस्ता सिलेंडर देने की व्यवस्था लागू करने की बात कही है. राज्य सरकार ने सस्ता सिलेंडर देने के लिए 1500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है. 

हर घर हर ग्रहणी योजना पोर्टल लॉन्च 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को कहा कि आज हर घर हर ग्रहणी योजना पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल के साथ अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की जो घोषणा की गई थी, उसे लागू किया जाएगा. हरियाणा के लगभग 50 लाख BPL परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे. 

500 रुपये में सिलेंडर के लिए रजिस्ट्रेशन 

हर घर हर गृहिणी योजना के तहत हरियाणा सरकार गृहणियों को लाभ पहुंचाने के लिए सालाना 1500 करोड़ रुपए खर्च करेगी. बीपीएल परिवारों को सस्ता गैस सिलेंडर का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को हरियाणा सरकार के पोर्टल रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद ही पात्र परिवारों को 500 रुपये गैस सिलेंडर का लाभ मिल सकेगा. 

पूरे देने होंगे पैसे बाद में खाते में वापस आएंगे  

मुख्यमंत्री ने कहा कि गैस सिलेंडर के लिए 500 रुपये से अधिक की कोई भी राशि लिए जाने पर उसे सरकार की ओर से DBT के माध्यम से सब्सिडी के रूप में हर महीने लाभार्थी के खाते में डाली जाएगी. बता दें कि गैस सिलेंडर बुकिंग के वक्त उपभोक्ता को संबंधित गैस कंपनी को सिलेंडर की पूरी रकम भुगतान करनी होगी, जो बाद में उपभोक्ता के खाते में राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में भेज देगी.   

हर सिलेंडर पर बचेंगे 300 रुपये 

हरियाणा में 500 रुपये का सिलेंडर देने की व्यवस्था लागू किए जाने के बाद लाभार्थियों को हर सिलेंडर पर 300 रुपये का फायदा होगा. इंडेन के एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत उत्तर प्रदेश में 800.05 रुपये है. यदि यह सिलेंडर हरियाणा में लाभार्थी परिवार खरीदेगा तो उसे 300 रुपये की बचत होगी.   
 

ये भी पढ़ें - 

 

POST A COMMENT