Milk Production: देश में तेजी से दौड़ रही है मिल्क ट्रेन, जानें क्या कहते हैं आंकड़े 

Milk Production: देश में तेजी से दौड़ रही है मिल्क ट्रेन, जानें क्या कहते हैं आंकड़े 

Milk Production केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज भारत कुल दूध उत्पादन में दुनियाभर में पहले स्थान पर है. यही वजह है कि बीते कुछ साल में खासतौर पर घी और बटर का एक्सपोर्ट भी बढ़ा है. 

नासि‍र हुसैन
  • New Delhi,
  • Dec 16, 2025,
  • Updated Dec 16, 2025, 4:38 PM IST

Milk Production दूध उत्पादन लगातार तेजी से बढ़ रहा है. केन्द्र सरकार खुद संसद में आंकड़े पेशकर ये जानकारी देती रहती है. केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय भी हर साल ये आंकड़े जारी करता है. अभी कुछ दिन पहले ही मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी किए हैं. आंकड़ों पर जाएं तो देश में मिल्क ट्रेन तेजी से लगातार दौड़ रही है. बीते 10 साल में दूध उत्पादन 14.6 करोड़ टन से 25 करोड़ टन पर पहुंच गया है. इतना ही नहीं साल 2023-24 में हुए दूध उत्पादन की कीमत 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा थी. एग्रीकल्चर में किसी भी एक फसल की कीमत इतनी नहीं है. 

यहां तक की अगर गेहूं और धान को जोड़ लिया जाए तो तब भी इतनी नहीं होती है. डेयरी एक्सपर्ट भी आने वाले आठ से 10 साल डेयरी सेक्टर के लिए गोल्डन बता रहे हैं. कारोबार और नौकरियों दोनों के लिए अवसर बढ़ेंगे. उनका मानना है कि अगर आने वाले वक्त में दूध उत्पादन सरप्लास होता है तो वो बेकार नहीं जाएगा. क्योंकि हमारे आसपास के देशों में दूध से बने प्रोडक्ट की बहुत डिमांड है.  

कई गुना बढ़ा डेयरी प्रोडक्ट एक्सपोर्ट 

एपीडा के आंकड़े बताते हैं कि कोरोना वाले दो साल छोड़ दें तो डेयरी प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट बढ़ा है. साल 2024 में कुल डेयरी एक्सपोर्ट 27 करोड़ डॉलर का हुआ है. 64 हजार टन डेयरी प्रोडक्ट एक्सपोर्ट हुआ है. सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट यूएई, सउदी अरब, यूएसए, भूटान और सिंगापुर को हुआ है. हालांकि भारत से बड़ी मात्रा में डेयरी प्रोडक्ट खरीदने वालों में 10 प्रमुख देश हैं. यह वो देश हैं जिन्होंने बीते साल कई गुना ज्यादा दूध, घी और मक्खन के साथ दूसरे प्रोडक्ट खरीदे हैं. इसमे पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर बांग्लादेश यूएई और बहरीन हैं. 

5 राज्यों में हुआ 54 फीसद दूध उत्पादन 

केन्द्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की साल 2025 में जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में कुल दूध उत्पादन 25 करोड़ टन हुआ है. जिसमे अच्छी बात यह है कि कुल दूध उत्पादन में देश के पांच बड़े राज्य उत्तर प्रदेश 15.66, राजस्थान 14.82, मध्य प्रदेश 9.12, गुजरात 7.78 और महाराष्ट्र 6.71 फीसद यानि कुल 54 फीसद का योगदान है.  

देश का दूध कारोबार एक नजर में-

  • भारत में साल 2024-25 में दूध का कुल उत्पादन 25 करोड़ टन है. 
  • 2023-24 में दूध का कुल उत्पादन 24 करोड़ टन था. 
  • कुल दूध उत्पादन में भारत का पहला नंबर है. 
  • देश में प्रति व्यक्ति 485 ग्राम दूध उपलब्ध‍ है. 
  • देश के अकेले पांच राज्यों में सबसे ज्यादा 54 फीसद दूध होता है.  
  • देश के कुल दूध उत्पादन में भैंस के दूध का योगदान 43.15 फीसद है. 
  • देश के कुल दूध उत्पादन में गाय के दूध का योगदान 51 फीसद है. 
  • देश में सभी नस्ल की 5.75 करोड़ गाय 15 करोड़ टन दूध दे रही हैं. 
  • देश में सभी नस्ल की 4.62 करोड़ भैंस 10 करोड़ टन दूध दे रही हैं.

नोट- आंकड़े पशुपालन मंत्रालय की साल 2024-25 की रिपोर्ट के अनुसार  

ये भी पढ़ें-  मीट उत्पादन में 5वीं से 4 पोजिशन पर आया भारत, दूध-अंडे में पहले-दूसरे पर बरकरार

ये भी पढ़ें-  जरूरत है अंडा-चिकन को गांव-गांव तक पहुंचाकर नया बाजार तैयार किया जाए-बहादुर अली

MORE NEWS

Read more!