एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय की रिपोर्ट.Animal Product Production पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने साल 2025 के आंकड़े जारी कर दिए हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह ने ये आंकड़े जारी किए हैं. आंकड़ों की मानें तो देश में मीट उत्पादन लगातार बढ़ रहा है. ताजा आंकड़े बताते हैं कि भारत विश्व मीट उत्पादन में 5वें स्थान से चौथे पर आ गया है. इस साल करीब 2.5 लाख टन मीट उत्पादन बढ़ा है. वहीं एक और अच्छी खबर ये है कि भारत दूध और अंडा उत्पादन में अपनी पोजिशन बरकरार रखे हुए हैं.
दूध उत्पादन में देश अभी भी पहले स्थान पर है. जबकि अंडा उत्पादन में दूसरे स्थान पर है. बीते करीब ढाई दशक से भारत दूध उत्पादन में पहले स्थान पर बना हुआ है. अगर राज्य की बात करें तो यूपी दूध उत्पादन के मामले में पहले स्थान पर है. वहीं मीट उत्पादन में पश्चिजम बंगाल यूपी को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर आ गया है.
पश्चिम बंगाल 12.46 फीसद, यूपी 12.20 फीसद, महाराष्ट्र 11.57 फीसद, आंध्र प्रदेश 10.84 फीसद और तेलंगाना में 10.49 फीसद उत्पादन हुआ है.
आंध्र प्रदेश में 18.37 फीसद, तमिलनाडू 15.63 फीसद, तेलंगाना 12.98 फीसद, पश्चिम बंगाल 10.72 फीसद और कर्नाटक 6.67 फीसद अंडों का उत्पादन हुआ है.
यूपी में 15.66 फीसद, राजस्थान 14.82 फीसद, मध्य प्रदेश 9.12 फीसद, गुजरात 7.78 और महाराष्ट्र 6.71 फीसद दूध का उत्पादन हुआ है.
ये भी पढ़ें- Poultry India Expo: हैदराबाद में अंडे-मुर्गी को ब्रांड बनाने पर हो रही चर्चा, जानें क्या है वजह
ये भी पढ़ें- जरूरत है अंडा-चिकन को गांव-गांव तक पहुंचाकर नया बाजार तैयार किया जाए-बहादुर अली
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today