A2 Ghee Ban: A2 दूध का दावा कर घी बेचने के बैन को FSSAI ने लिया वापस 

A2 Ghee Ban: A2 दूध का दावा कर घी बेचने के बैन को FSSAI ने लिया वापस 

ए2 दूध का दावा कर सभी डेयरी प्रोडक्ट बेचने पर बैन के संबंध में FSSAI की ओर से 2011 के आधार पर नियम और कानून का हवाला देते हुए कहा गया था कि दूध के मानकों में A1 और A2 के आधार पर दूध के किसी भी भेदभाव का ना तो जिक्र किया गया है और ना ही मान्यता दी गई है. और इसी को आधार मानकर FSSAI  ने ऐसा दावा करने वाले प्रोडक्ट की बिक्री पर बैन लगा दिया था. 

a1 milk, a2 milka1 milk, a2 milk
नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • Aug 26, 2024,
  • Updated Aug 26, 2024, 4:35 PM IST

हाल ही में फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने ए2 दूध का दावा कर सभी डेयरी प्रोडक्ट बेचने पर बैन लगा दिया था. बैन के संबंध में जारी हुए लैटर में खासतौर पर पर घी और मक्खन को लेकर बात की गई थी. अपने इस बैन को लेकर FSSAI ने कई एक्ट का हवाला भी दिया था. लेकिन आज अपने उसी फैसले को FSSAI ने अचानक से वापस ले लिया है. हालांकि FSSAI ने बैन वापसी के संबंध में कोई खास तर्क नहीं दिया है. अपने ढाई लाइन के लैटर में बस इतना ही कहा है कि बैन वापसी का ये फैसला डेयरी कारोबारियों से बातचीत के बाद लिया गया है. 

लेकिन डेयरी कारोबारियों से क्या बात हुई, उन्होंने FSSAI के एक्ट के संबंध में क्या तर्क दिए इस बारे में लैटर के अंदर कोई खुलासा नहीं किया गया है. बैन वापसी का लैटर FSSAI की ओर से आज ही जारी किया गया है. जबकि बैन लगाने का लैटर 21 अगसत को जारी किया गया था. बैन लगाने का लैटर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इनोशी शर्मा की ओर से जारी किया गया था. जबकि बैन वापसी के संबंध में डायरेक्टर रेगुलेटरी कंप्लायंस राकेश कुमार की ओर से जारी किया गया है. 

ये भी पढ़ें: Goat Meat: अगर आप बकरों को खि‍ला रहे हैं ये खास चारा तो बढ़ जाएगा मुनाफा, जाने वजह

जानें FSSAI ने क्यों लगाया था A2 घी पर बैन

FSSAI ने पहले बैन लगाया और फिर चार दिन बाद ही उसे वापस ले लिया. बैन लगाने की वजह क्या थी इस बारे में डेयरी एक्सपर्ट डॉ. दिनेश भोंसले ने किसान तक को बताया कि सबसे पहले तो इस बात को अच्छी तरह से समझ लें कि A1 और A2 का संबंध सीधे-सीधे प्रोटीन से होता है. और घी के अंदर फैट होता है ना कि प्रोटीन. जबकि A2 दूध से बना खास घी होने का दावा कर खुले बाजार और आनलाइन प्लेटफार्म पर इसे खूब बेचा जा रहा था. ये आम जनता और ग्राहक के साथ खुली धोखाधड़ी थी. घी और A2 का कोई संबंध नहीं है. और ऐसा भी नहीं है कि अगर घी या मक्खन A1 से बना है तो वो फायदेमंद नहीं होगा या फिर उसे खाने से कोई बीमारी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: Silage Fodder: साइलेज और हे बनाकर डबल मुनाफा कमा रहे हैं पशुपालक, आप भी जानें तरीका

असल में होता क्या है कि गाय और भैंस के दूध में मौजूद प्रोटीन में कुछ हिस्सा बीटा केसिन होता है. लेकिन ये भी दो तरह का होता है. इसे सामान्य भाषा में इस तरह समझ सकते हैं कि जो बीटा केसिन गाय के दूध में होता है वो आसानी से हजम (पच) हो जाता है. लेकिन भैंस का दूध हजम करने में कुछ लोगों को परेशानी हो सकती है. और हजम होने वाला बीटा केसिन भी खासतौर पर देसी नस्ल की गाय जैसे साहीवाल, गिर, राठी आदि में ही पाया जाता है. 

बैन लगाने के साथ ये हिदायत भी दी थी 

बीते बुधवार को FSSAI ने पत्र जारी करते हुए A1-A2 का इस्तेमाल करने वाले सभी फूड बिजनेस ऑपरेटर से कहा था कि प्री-प्रिंटेड लेबल को छह महीने में खत्म कर लिया जाए. छह महीने के बाद किसी भी तरह का वक्त नहीं दिया जाएगा. साथ ही ये चेतावनी भी दी थी कि किसी भी डेयरी प्रोडक्ट के संबंध में अपनी बेवसाइट से A1 और A2 से संबंधित सभी दावों को फौरन हटा लें.

 

MORE NEWS

Read more!