Good News: अंडा उत्पादन को और बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार देगी अनुदान, ऐसे करें आवेदन

Good News: अंडा उत्पादन को और बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार देगी अनुदान, ऐसे करें आवेदन

बिहार पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत लेयर फार्मिंग के लिए 30 से 40 फीसदी तक अनुदान किसानों को देगी. 5 से 10 हजार लेयर मुर्गी क्षमता वाली इकाई की स्थापना के लिए सरकार अनुदान देगी.

अंडा देने वाली लेयर बर्ड का प्रतीकात्मक फोटो-किसान तक अंडा देने वाली लेयर बर्ड का प्रतीकात्मक फोटो-किसान तक
अंक‍ित कुमार स‍िंह
  • PATNA,
  • Aug 11, 2023,
  • Updated Aug 11, 2023, 1:35 PM IST

राज्य में पोल्ट्री का व्यवसाय रोजगार का सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है. बिहार के युवा अंडा उत्पादन के क्षेत्र में अपना खुद का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं तो उनके लिए बहुत अच्छी खबर है. राज्य में रोजगार सृजन के साथ अंडा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग की खास योजना है. समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत 5 से 10 हजार लेयर मुर्गी क्षमता वाली इकाई की स्थापना के लिए 30 से 40 फीसदी तक अनुदान किसानों को मिल सकता है. विभाग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत किसान सरकारी मदद लेकर एक स्थायी कारोबार स्थापित कर सकते हैं. इसके लिए बिहार सरकार ने 15 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया है.

पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मो. अफाक आलम ने कहा कि पिछले दो से तीन सालों में मछली के क्षेत्र में बिहार आत्मनिर्भर बना रहा है. वैसे ही अंडा उत्पादन के क्षेत्र में भी बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार योजना शुरू कर रही है. समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत लेयर मुर्गी पालन के लिए सरकार के द्वारा आवेदन प्रारूप तैयार कर लिए गया है. किसानों को इस योजना के तहत मिलने वाला अनुदान तीन चरणों में दिया जाएगा. अंडा उत्पादन इकाई  स्थापना के लिए बैंक कर्ज के  ब्याज पर भी पचास प्रतिशत तक अनुदान का प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ें-CM ने किया ऐलान बिहार के किसानों को मिलेगी 16 घंटे बिजली,पूर्व कृषि मंत्री ने पूछा चौबीस घंटे देने में क्या दिक्कत है?

इन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ

समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत लेयर फार्मिंग के लिए कोई किसान लाभ लेना चाहता है तो वह पशुपालन निदेशालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करेगा. इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जो कम से कम सात वर्ष तक अनिवार्य रूप से काम करेंगे. अंडा उत्पादन इकाई की स्थापना निजी या लीज की जमीन पर की जा सकती है. विभाग के द्वारा सामान्य वर्ग को 30 फीसदी और अनुसूचित जाति व जनजाति को 40 फीसदी तक अनुदान दिया जाएगा. शीघ्र ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. किसान को एक महीने तक आवेदन करने का मौका मिलेगा. इस योजना के तहत अनुभवी और सरकारी कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण  प्राप्त आवेदकों को वरीयता दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-  Rain in Bihar: सूखे के संकट से उबर रहा बिहार, अगस्त महीने में हुई बारिश से फसलों को मिली जान

इस तरह होगा लाभार्थियों का चयन

पशुपालन निदेशालय के संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति आवेदन की जांच करेगी. अंतिम निर्णय पशुपालन निदेशक की अध्यक्षता वाली समिति करेगी. आवेदक के द्वारा दिए गए आवेदन की पूरी जांच प्रक्रिया होने के बाद लाभार्थी को तीन चरण में पैसा दिया जाएगा. वहीं स्थल का निरीक्षण जिला स्तरीय समिति के द्वारा किया जाएगा. स्थल निरीक्षण के आधार पर ही अनुदान की राशि सुनिश्चित की जाएगी. वहीं राज्य के किसानों का कहना है कि सरकार के द्वारा अंडा उत्पादन के लिए शुरू की जाने वाली इस योजना से किसानों को काफी लाभ मिलेगा. किसान शुभम कहते हैं कि पोल्ट्री के क्षेत्र में मीट के लिए लोग मुर्गी पालन कर रहे हैं. वहीं अब अंडा उत्पादन से भी स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मिलेगा.

MORE NEWS

Read more!