scorecardresearch
advertisement
ब‍िहार

ब‍िहार News

फोटो 'किसान तक' : रमेश के पास करीब 30 के आसपास शुद्ध देसी नस्ल की साहिवाल व गिर की गाय हैं

सालाना 25 लाख की नौकरी छोड़ शुरू क‍िया था गौपालन, अब 140 रुपये लीटर बेच रहे हैं दूध

Mar 26, 2023

देश विदेश में नौकरी करने के बाद पटना के युवक पशुपालन से कर रहा एक बेहतर कमाई.देसी साहिवाल के दूध को 110 से 140 रुपए प्रति लीटर की भाव से बेचता है.

प्रतीकात्मक फोटो 'किसान तक'

मवेश‍ियों को रोग मुक्त रखने के ल‍िए ब‍िहार में लगाए गए अब तक 1.38 करोड़ टीके

Mar 26, 2023

बिहार में एलएसडी (Lumpy Skin Disease) रोग के विरुद्ध अब तक राज्य के 35 जिलों में करीब एक करोड़ 35 लाख मावेशी को टीका दिया जा चुका है. इसके साथ ही ब्रुसेलोसिस रोग के निवारण के लिए अभी तक करीब 3,56,842 टीका लगाया जा चुका है.

 फोटो 'किसान तक':  गुंजन सिंह मत्स्य पालन से सालाना करीब 25 लाख रुपए से अधिक की कमाई करते हैं.

नौकरी छोड़ कर शुरू क‍िया था मछली पालन, अब सालाना 25 लाख रुपये की कमाई

Mar 20, 2023

 कैमूर ज‍िला न‍िवासी गुंजन स‍िंह मत्स्य पालन के जरिए जिले में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. वे कहते हैं कि कोरोना के समय वे वापस घर आए थे, फिर यहां से कभी भी वापस नहीं गए.

मनीष कुमार के पास करीब 30 बकरी है

दो ब‍िजनेस में उठाना पड़ा था घाटा, अब बकरी पालन से आसान बना लखपती बनने का सफर

Mar 19, 2023

बकरी पालन आज के समय में कई युवाओं की जिंदगी में बदलाव ला रहा है. इनमें एक 43 वर्षीय प्रगतिशील किसान मनीष सिंह भी हैं, उन्होंने पांच बकरियों से व्यवसाय शुरू किया था और अब मात्र 12 महीने में उनके पास 30 बकरि‍यां हैं.