Sheep and Goat Disease बरसात का मौसम पशुपालकों के लिए फायदे से ज्यादा नुकसानदायक होता है. इस दौरान पशुओं को बीमारियां बहुत होती हैं. पशुओं के लिए खाने को हरा चारा बहुत होता है, लेकिन ये पशुओं को खिलाया नहीं जा सकता है. क्योंकि ज्यादा खाने के चलते ही खासतौर से भेड़-बकरियों को फड़किया नाम की जानलेवा बीमारी घेर लेती है. ये बीमारी अक्सर किसी भी तरह का चारा ज्यादा खाने के चलते होती है. डॉक्टर इस बीमारी का नाम एंटरोटॉक्सिमिया बताते हैं. ये बैक्टीरिया पशु की आंत में पनपता है.
बरसात के दौरान पशुओं की बहुत सारी बीमारी के बैक्टीरिया ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं. कुछ बीमारी ऐसी हैं जिनका कोई इलाज नहीं है. ऐसी बीमारियों के इलाज के नाम पर सिर्फ वैक्सीनेशन है. फड़किया ऐसी ही एक बीमारी है. साइंटिस्ट अभी इस बीमारी का इलाज नहीं खोज पाए हैं. लेकिन वक्त से वैक्सीनेशन कराने से बीमारी की रोकथाम की जा सकती है. एक्सपर्ट के मुताबिक ये फड़किया बीमारी बकरियों में कम और भेड़ों में ज्यादा होती है.
ये भी पढ़ें-Egg Export: अमेरिका ने भारतीय अंडों पर उठाए गंभीर सवाल, कहा-इंसानों के खाने लायक नहीं...बताई वजह
ये भी पढ़ें-Fish Catching: घट गया समुद्र से मछली पकड़ना, इतने हजार टन कम कम पकड़ी गईं मछली, ये हैं दो बड़ी वजह