UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में इन दिनों में तेज धूप निकल रही है और रात के समय में भी अब ठीक ठाक गर्मी होने लगी है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार 4 अप्रैल यानी गुरुवार को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. अनुमान है कि 4 और 5 अप्रैल को पश्चिम यूपी के सहारनपुर, नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद के साथ ही हापुड़ में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है और 25 से 35 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. जिस कारण तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकेगी. लखनऊ मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. हालांकि अप्रैल के दूसरे पखवाड़े से प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने लगेगी.
फिर 6 अप्रैल से तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकेगी. मौसम साफ रहने के आसार हैं. तेज धूप भी निकलेगी. उन्होंने बताया कि दो दिन से चल रही पछुआ हवा की रफ्तार आज से कम होने के साथ ही धूप एक बार फिर तपाएगी. ऐसे में गर्मी का पारा चढ़ने के आसार है. वहीं अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है. इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मौसम साफ रहने के आसार है. इस तरह गुरुवार को प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश होने की संभावना नहीं है ना ही आंधी चलने के कोई आसार है. उधर, राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
दरअसल, दो दिनों चली तेज हवाओं और धूप के कारण आम उत्पादकों की पेशानी पर बल पड़ गए हैं. तेज हवा से काफी बौर गिर गया है. किसानों के अनुसार एक तो पहले से ही बौर कम आया था, वहीं तेज हवाओं ने दिक्कत और बढ़ा दी है. आम उत्पादक के अनुसार बीते चार सालों से बौर कम आने से फसल खराब हो रही है. इस बार भी अगर मौसम ने साथ नहीं दिया तो उत्पादन प्रभावित होगा. राजधानी लखनऊ समेत महानगरों में अभी से ही तपन महसूस होने लगी है.
उत्तर प्रदेश में बदलते मौसम की वजह से लोग परेशान हैं. यहां कभी गर्मी और कभी बारिश का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. इस दौरान बच्चों और बुजर्गों को बुखार और सर्दी सता रही है.
ये भी पढ़ें-
आम की पैदावार पर क्या मौसम का दिखेगा असर? लू-लपट के दौरान आम किसानों के लिए CISH की गाइडलाइन
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today