
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के कारण लोगों का हाल-बेहाल है. आलम यह है कि कूलर और एसी के बिना राहत नहीं मिल रही है. आने वाले पांच दिनों तक यूपी में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक 14 जून यानी शुक्रवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान दोनों हिस्सों में अनेक स्थान पर भीषण लू होने के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं पर गर्म रात्रि होने के आसार है. बुधवार रात 33.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ आगरा के पिछले 50 वर्ष के प्रेक्षण इतिहास 1974-2024 में 13 जून 2018 को 34.8℃ और 5 जून 2017 को 33.6℃ के बाद जून महीने की तीसरी सबसे गर्म रात रही है. आपको बता दें आईएमडी ने शुक्रवार को करीब 72 जिलों में लू का अलर्ट जारी है.
आज बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में ऊष्ण लहर लू से तीव्र ऊष्ण लहर लू चलने की संभावना है. इन जिलों में भीषण लू को लेकर रेड अलर्ट जारी है. इसके साथ ही प्रतापगढ़, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, श्रावस्ती, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अम्बेडकरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, मैनपुरी और उसके आसपास के इलाकों में ऊष्ण लहर लू चलने के आसार है.
अमौसी स्थित मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मौसम शुष्क और गर्म पछुआ हवाओं तथा आसमान साफ होने के कारण हो रहे तीव्र सौर विकिरणीय ऊष्मन के कारण गुरुवार को उत्तर प्रदेश में लू के क्षेत्रफलीय वितरण में प्रभावी वृद्धि दर्ज की गई है.
राज्य के ज्यादातर हिस्सों में लू के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के उत्तरी एवं दक्षिणी भाग में कहीं-कहीं प्रचंड लू की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने बताया कि 46.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ कानपुर प्रदेश में सबसे गर्म रहा है. प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर जारी लू से भीषण लू की परिस्थितियों के आगामी 15 जून तक बिना किसी विशेष परिवर्तन के ऐसे ही जारी रहने के आसार है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में इन पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं प्रदेश में बारिश को लेकर बताया गया है कि 16 जून के बाद पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. हालांकि 17 जून को लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर आंधी-तूफान आने की संभावना जताई गई है. इसके बाद पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई जा रही है.
इस बीच मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अरब सागर से उठने वाला मॉनसून महाराष्ट्र होते हुए भी मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों तक पहुंच चुका है. यह यदि आगे बढ़ता है तो मध्य प्रदेश से होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20 जून और लखनऊ के आसपास 25 जून तक बारिश की शुरुआत संभव है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले समय में मौसम शुष्क रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बादी हो सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today