उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान कई जगहों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. लखनऊ में बुधवार को सुबह 16 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि बाराबंकी में 17 मिमी ,चित्रकूट में 16 मिमी और रायबरेली में 28 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. बुधवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर ,गोरखपुर, हमीरपुर, प्रयागराज ,कुशीनगर ,वाराणसी समेत कई इलाकों में बारिश हुई है. बारिश के चलते किसानों को भी राहत मिली है. धान की खेती के लिए किसान बारिश का इंतजार काफी समय से कर रहे थे. ऐसे में उनके लिए यह बारिश राहत की बारिश बन कर आई है.
उत्तर प्रदेश कि पूर्वाचल और मध्य उत्तर प्रदेश में सामान्य से अब तक कम बारिश हुई है जिसके चलते प्रदेश के आधे जिलों में सूखे का संकट गहराने लगा है. वहीं इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मानसून के सक्रिय होने की बात कही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के अगले 24 घंटों के दौरान बांदा, चंदौली ,चित्रकूट, फतेहपुर, हमीरपुर, झांसी, कौशांबी, ललितपुर ,महोबा, मिर्जापुर, प्रयागराज ,सोनभद्र और उसके आसपास के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जहां पर अगले 12 से 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है
उत्तर प्रदेश के आगरा ,अलीगढ़ ,अमेठी ,औरैया, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, इटावा ,फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोंडा ,हरदोई, हाथरस ,कन्नौज ,कानपुर, कानपुर नगर ,लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़ आदि जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के किन जिलों के लिए लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें :GI Tag: गोवा के आम ने जीत ही लिया दिल, देश की ये 7 चीजें हुईं दुनिया भर में मशहूर
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. वहीं प्रदेश के 3 अगस्त को कई जगहों पर मध्यम बारिश की संभावना भी जताई गई है. 4 से 5 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. फिलहाल किसानों के लिए 7 अगस्त तक मौसम विभाग में राहत भरी खबर सुनाई है क्योंकि इस दौरान पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें :Pulses Cultivation: बढ़ते आयात के बीच घटी दलहन फसलों की बुवाई, क्या और बढ़ेगी महंगाई?
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today