scorecardresearch
Weather News Today: अगले 5 दिनों तक लू की चेतावनी, इन राज्यों में बारिश का भी अनुमान

Weather News Today: अगले 5 दिनों तक लू की चेतावनी, इन राज्यों में बारिश का भी अनुमान

मौसम कार्यालय ने कहा है कि अप्रैल में देश के अलग-अलग हिस्सों में चार से आठ दिन लू चलने की संभावना है, जबकि सामान्यतः एक से तीन दिन लू चलने की संभावना जताई जाती है. भीषण गर्मी के कारण बिजली ग्रिडों पर दबाव पड़ सकता है और देश के कुछ हिस्सों में पानी की कमी हो सकती है.

advertisement
कुछ राज्यों में लू चलने की आशंका कुछ राज्यों में लू चलने की आशंका

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वी भारत में लू से भीषण लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है. 24 अप्रैल को पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग स्थानों पर गरज/बिजली और तेज़ हवाओं के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है. बुधवार को असम और मेघालय, केरल और माहे में कुछ स्थानों पर और पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई.

24-26 तारीख के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है. 24 को ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. 24 और 27 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट भारी वर्षा होने की संभावना है.

लू की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में इस समय अत्यधिक तापमान  40-43 डिग्री सेल्सियस के बीच देखा जा रहा है. आईएमडी के अनुसार, लू की स्थिति तब लागू होती है जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब या उससे ऊपर होता है और सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक का अंतर होता है. अगले कुछ दिनों तक देश के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: पूरे दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश, फसलों को लेकर IMD ने दी ये हिदायत

मौसम कार्यालय ने कहा है कि अप्रैल में देश के अलग-अलग हिस्सों में चार से आठ दिन लू चलने की संभावना है, जबकि सामान्यतः एक से तीन दिन लू चलने की संभावना जताई जाती है. भीषण गर्मी के कारण बिजली ग्रिडों पर दबाव पड़ सकता है और देश के कुछ हिस्सों में पानी की कमी हो सकती है.

क्या कहा IMD ने?

आईएमडी ने कहा है कि हालांकि दिल्ली में लू चलने की उम्मीद नहीं है, लेकिन राजधानी में तापमान जल्द ही 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने का अनुमान है. आईएमडी ने अगले तीन दिनों में दिल्ली के तापमान में वृद्धि की भविष्यवाणी की है. दिल्ली के क्षेत्रीय मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में पहुंचने के लिए तैयार है, लेकिन उनका राष्ट्रीय राजधानी पर बहुत कम या कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

दिल्ली में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक और प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "आने वाले दिनों में लू की कोई संभावना नहीं है, लेकिन अगले तीन से चार दिनों में दिल्ली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा."

ये भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में अगले चार दिनों तक आसमान से बरसेगी "आग", 36 जिलों में लू का अलर्ट

मौसम एजेंसी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम सात दिनों तक लू चलने का अनुमान नहीं है. हालांकि, दिल्लीवासियों को कम से कम तीन दिनों तक बारिश के माध्यम से उच्च तापमान से राहत नहीं मिलेगी. आईएमडी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल में हीटवेव के लिए रेड अलर्ट और ओडिशा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. एजेंसी ने कहा कि भारत के पूर्वी राज्यों में अगले दो से तीन दिनों तक लू और 'गर्म और नम' स्थिति बनी रहेगी और तापमान प्रतिदिन 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा.