scorecardresearch
Weather News Today: महाराष्ट्र के इन तीन जिलों में लू का अलर्ट, यूपी के कई इलाकों में परेशान करेगी गर्मी

Weather News Today: महाराष्ट्र के इन तीन जिलों में लू का अलर्ट, यूपी के कई इलाकों में परेशान करेगी गर्मी

उत्तर प्रदेश में इस समय गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दोपहर में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर और चंदौली में लू चल सकती है.

advertisement
महाराष्ट्र के कई जिलों में लू का अलर्ट महाराष्ट्र के कई जिलों में लू का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 27 से 29 अप्रैल तक महाराष्ट्र के ठाणे, रायगढ़ जिलों और मुंबई के कुछ हिस्सों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया है. आईएमडी वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बुधवार को कहा कि ठाणे, रायगढ़ और मुंबई के कुछ हिस्सों पर एक एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन है जिससे तापमान में वृद्धि होगी. 27 और 28 अप्रैल को तापमान चरम पर रहने की संभावना है. इस महीने मुंबई और पड़ोसी क्षेत्र के लिए जारी किया गया यह दूसरा हीटवेव अलर्ट है.

15 और 16 अप्रैल को मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी देखी गई थी और नवी मुंबई के कुछ हिस्सों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. आईएमडी ने लोगों को लंबे समय तक गर्मी में रहने से बचने, पर्याप्त पानी पीने और हाइड्रेटेड रहने, हल्के रंग के, ढीले और सूती कपड़े पहनने, दोपहर के समय बाहर जाते समय सिर को ढकने या गीले कपड़े या टोपी या छाता का उपयोग करने और थोड़ा मौसम ठंड होने पर ही काम करने की सलाह दी.

यूपी में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में इस समय गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दोपहर में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर और चंदौली में लू चल सकती है.

ये भी पढ़ें: स्वस्थ रहें, मस्त रहें: लू से सावधानी ही बचाव है, इन 8 ड्रिंक्स से रहें तरो-ताजा

26 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. इसका सर्कुलेशन 25 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान और इससे सटे पश्चिमी राजस्थान पर स्थित होगा. इसके प्रभाव से गुरुवार को दक्षिणपूर्व राजस्थान, उत्तरी गुजरात और दक्षिणपश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश और गरज के साथ बारिश होगी.

पश्चिमी विक्षोभ का असर

पश्चिमी विक्षोभ 26 अप्रैल को आ सकता है. इससे 26 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में एक साथ मौसमी हलचल होगी. तेज़ हवाओं के साथ व्यापक क्षेत्रों में तूफानी स्थिति की संभावना है. पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की आशंका है. तूफानों के साथ बिजली की चमक होगी.

वेदर एजेंसी स्काईमेटे के मुताबिक, गुरुवार को असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, पश्चिमी हिमालय, केरल के कुछ हिस्सों, विदर्भ और मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.

ये भी पढ़ें: वह दिन दूर नहीं जब हर शख्‍स को रखनी होगी वेदर रिपोर्ट...बदलते मौसम पर IMD डायरेक्‍टर का बड़ा बयान 

देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान बढ़ने की उम्मीद है. गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, आंतरिक कर्नाटक, झारखंड, बिहार, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति संभव है.