भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिनों तक आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की भी भविष्यवाणी की है. IMD ने आगे कहा कि कल दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य अरब सागर के साथ-साथ सोमालिया तट पर भी तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं दिल्ली में अब गर्मी बढ़ने लगी है और फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं.
आईएमडी के अनुसार दिल्ली और एनसीआर में गर्मी जारी रहेगी तो वहीं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के कारण बारिश होने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 83 प्रतिशत दर्ज की गई. आईएमडी ने रविवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है.
इस बीच, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण कई राज्यों में बारिश के लिए अनुकूल मौसम प्रणाली बना रहा है. कई राज्यों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के चलते बारिश की आशंका है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण आएगा जिससे बारिश की आशंका है. एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका भी मध्य उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और विदर्भ होते हुए समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई तक फैलेगी. इस वजह से इन राज्यों में बारिश की आशंका जताई गई है.
हिमाचल प्रदेश के लिए आईएमडी ने एक अच्छी खबर दी है. मौसम विभाग ने शनिवार को बताया है कि अगले 2-3 दिनों में हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. 24 से 26 सितंबर तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, जबकि 21 से 23 सितंबर तक पूरे हिमाचल प्रदेश में शुष्क मौसम रहने की संभावना है. अगले 3-4 दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. शनिवार को राज्य की राजधानी शिमला में निवासियों ने कई दिनों की बारिश के बाद धूप का आनंद लिया.
फिलहाल, उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक बारिश से कुछ राहत की उम्मीद है, लेकिन आज कुछ क्षेत्रों में बरसात की संभावना बनी हुई है. 24 सितंबर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार को देहरादून समेत कई मैदानी जिलों में तेज धूप खिलने से तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. वहीं मौसम विभाग ने मॉनसून के आने के बाद से पहली बार उत्तराखंड के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today