पिछले कई महीनों की मूसलाधार बारिश के बाद अब उत्तर भारत से मॉनसून की विदाई का वक्त आ गया है. मॉनसून की वापसी शुरू हो चुकी है. हालांकि, कुछ राज्यों को अभी भी बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है. खासकर यूपी-बिहार और झारखंड में आज भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, पहाड़ी राज्यों में बादल फटने और भूस्खलन से भारी तबाही मची हुई है. इसके अलावा दक्षिण भारत के कई राज्यों समेत दिल्ली और मैदानी इलाकों में आज तेज बारिश होने की उम्मीद है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
मौसम विभाग के मुताबिक, 17 सितंबर की बारिश के बाद आज शाम यानी 18 सितंबर और कल की सुबह दिल्ली NCR में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, मॉनसून दिल्ली से वापसी को तैयार है. IMD के मुताबिक पिछले 15 सालों में यह सबसे जल्दी वापसी होने वाली है. 17 सितंबर की दोपहर से मौसम ने करवट लेने के बाद आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा.
आईएमडी ने झारखंड में अगले 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 22 सितंबर तक कई जगह भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश भी होगी. वहीं, कुछ जगहों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का भी खतरा है.
उत्तर प्रदेश में आज यानी 18 सितंबर को मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, सीतापुर, बलरामपुर, बहराइच, हरदोई, महाराजगंज, कुशीनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा और गोरखपुर में भारी बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस दौरान लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. वहीं, बिहार में गुरुवार 18 सितंबर को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, कई जिलों में आकाशीय बिजली और बज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है.
IMD के अनुसार, 18 से 19 सितंबर तक तमिलनाडु में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश या तूफान हो सकता है. 18 सितंबर को केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और कर्नाटक के तटीय और दक्षिणी हिस्सों में भी ऐसी ही बारिश की संभावना है. वहीं, अगले 5 दिनों तक तटीय तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में 30–40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी होने की संभावना है. इसके अलावा ओडिशा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और दक्षिण गुजरात में में मध्यम बारिश की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today