Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल... इन राज्यों में जमकर होगी बारिश, अलर्ट जारी

Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल... इन राज्यों में जमकर होगी बारिश, अलर्ट जारी

मॉनसून पूरे देश से वापस चला जाता है और दक्षिण-पश्चिमी हवाओं की जगह उत्तर-पूर्वी हवाएं ले लेती हैं. इस बीच IMD के मुताबिक आज यानी 19 सितंबर को उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड , महाराष्ट्र, समेत दक्षिण के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल... इन राज्यों में जमकर होगी बारिश, अलर्ट जारीइन राज्यों में जमकर होगी बारिश

दिल्ली-NCR सहित देश के कई राज्यों में इस समय उमस और गर्मी पड़ रही है. हालांकि, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है. यहां बादल फटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मॉनसून की वापसी के संकेत दिए हैं, आमतौर पर अक्टूबर के मध्य तक, मॉनसून पूरे देश से वापस चला जाता है और दक्षिण-पश्चिमी हवाओं की जगह उत्तर-पूर्वी हवाएं ले लेती हैं. इस बीच IMD के मुताबिक आज यानी 19 सितंबर को उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, समेत दक्षिण के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-NCR में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर एक या दो बार हल्की बारिश होने की संभावना है. सुबह के समय मुख्य सतही हवाएं दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने की संभावना है, जिनकी गति 8-12 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. वहीं, 21 सितंबर से दिल्ली का  मौसम साफ रहने का अनुमान है.

यूपी-बिहार में होगी भारी बारिश

उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है. हालांकि, आने वाले दिनों में में बारिश का सिलसिला लगभग थम जाएगा और लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा. पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 19 से 23 सितंबर तक भारी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.  वहीं, पड़ोसी राज्य बिहार के कई जिलों में पिछले तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, 19 से 20 सितंबर तक राज्य से अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं.

हरियाणा-पंजाब के मौसम का हाल

हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में बादलों की आवाजाही जारी है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से दोनों ही राज्यों में एक बार फिर मौसमी गतिविधियां होने के संकेत मिल रहे हैं. आईएमडी ने फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम और चंडीगढ़ समेत कई हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं बहने का अनुमान जताया है. फिलहाल, कुछ दिनों तक मौसम में उतार चढ़ाव जारी रहेगा, जिससे मौसम काफी सुहावना रह सकता है.

पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

पहाड़ी राज्य में मौसम का कहर जारी है. बात करें उत्तराखंड कि तो IMD ने देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. देहरादून में भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. चमोली में बादल फटने की भी खबरें आई हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में मौसमी गतिविधियां जारी हैं. मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक कई जिलों में मौसम के करवट लेने के संकेत दिए हैं. मौसम विभाग ने शुक्रवार को कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं, अगले 48 घंटे तक मध्य प्रदेश और बिहार में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है.  19 और 20 सितंबर तक मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा. ऐसी स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.  इसके अलावा अगले 2 से 3 दिन तक बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती परिसंचरण के कारण पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, झारखंड, विदर्भ, महाराष्ट्र और गुजरात में झमाझम बारिश होगी. 

POST A COMMENT