IMD Monsoon Update: किन राज्‍यों से लौटा मॉनसून? जानिए अब कहां-कहां होगी बरसात

IMD Monsoon Update: किन राज्‍यों से लौटा मॉनसून? जानिए अब कहां-कहां होगी बरसात

IMD Monsoon Withdrawal Update: दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पंजाब और हरियाणा से पीछे हट गया है. बठिंडा, फतेहाबाद, पिलानी और अजमेर से होकर गुजर रही वापसी की रेखा अगले 2-3 दिनों में और हिस्सों से मॉनसून पीछे हटने का अनुमान है. दोनों राज्यों में 17-19 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

Advertisement
IMD Monsoon Update: किन राज्‍यों से लौटा मॉनसून? जानिए अब कहां-कहां होगी बरसातलौटने लगा मॉनसून (सांकेत‍िक तस्‍वीर)

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मंगलवार को बाढ़ग्रस्त पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों से लौट चुका है और आने वाले कुछ दिनों में अन्‍य हिस्‍सों से भी वापसी की तैयारी में है.  भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज मॉनसून राजस्थान के कुछ हिस्सों, गुजरात, पंजाब और हरियाणा से और पीछे हटा है. फिलहाल मॉनसून की वापसी की रेखा बठिंडा, फतेहाबाद, पिलानी और अजमेर से होकर गुजर रही है. विभाग ने अगले दो से तीन दिनों में पंजाब और हरियाणा के और हिस्सों से मॉनसून के पीछे हटने की संभावना जताई है.

पंजाब-हरियाणा में हल्‍की बारिश की संभावना

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, 17 और 19 सितंबर को दोनों राज्यों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि 18 सितंबर को कई इलाकों में बारिश का अनुमान है. गौरतलब है कि बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित पंजाब ने अगस्त में 253.7 मिमी वर्षा दर्ज की, जो सामान्य से 74 प्रतिशत अधिक और पिछले 25 वर्षों में सबसे ज्यादा है.

वहीं, हरियाणा में अगस्त में 194.5 मिमी बारिश हुई, जो औसत 147.7 मिमी से 32 प्रतिशत अधिक रही. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 25 वर्षों में पंजाब और हरियाणा में अगस्त महीने में पांच बार ही सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हुई है, जिसमें यह पिछला महीना भी शामिल है.

भीषण बाढ़ से मची तबाही

पंजाब ने इस साल दशकों की सबसे भीषण बाढ़ का सामना किया. सतलुज, ब्यास और रावी नदियों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कैचमेंट क्षेत्रों में भारी बारिश से मौसमी नदियों में उफान आ गया, जिससे हालात और बिगड़े. पंजाब में 56 लोगों की मौत हुई और करीब 1.98 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसलें नष्ट हो गईं. हाल ही में हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश और नदियों के उफान से बाढ़ जैसे हालात बने थे.

कई राज्‍यों में हुई भारी बारिश 

आईएमडी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई. उत्तराखंड और मेघालय में कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा (21 सेमी या उससे अधिक) रिकॉर्ड की गई. पूर्वी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, मराठवाड़ा, तमिलनाडु और रायलसीमा में भी कई इलाकों में बहुत भारी बारिश हुई. वहीं आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, अंडमान-निकोबार, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ, सिक्किम, महाराष्ट्र, मणिपुर, असम, कोंकण, मध्य प्रदेश, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई.

कई वेदर सिस्‍टम एक्टिव

मौसम विभाग के अनुसार, इस समय देश के कई हिस्सों में अलग-अलग मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं. उत्तर प्रदेश के उत्तर-मध्य भाग, झारखंड, विदर्भ और असम के ऊपर वायुमंडल के ऊपरी स्तरों पर चक्रवाती परिसंचरण बने हुए हैं. इन सिस्टम्स के कारण बादल बनने और बारिश की स्थितियां बनी हुई हैं.

इसके अलावा, झारखंड से पूर्वी बांग्लादेश तक एक ट्रफ लाइन फैली हुई है, जबकि दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक से लेकर कोमोरिन क्षेत्र तक एक और उत्तर-दक्षिण ट्रफ गुजर रही है. इन ट्रफ और चक्रवाती हवाओं की वजह से कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. (पीटीआई के इनपुट के साथ)

POST A COMMENT