scorecardresearch
Weather News Today: इन तीन राज्यों में लू चलने की आशंका, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather News Today: इन तीन राज्यों में लू चलने की आशंका, IMD ने जारी किया अलर्ट

किसी भी स्थान पर लू की स्थित तब बनती है जब पारा कम से कम 40 डिग्री पर पहुंच जाता है. यह तापमान मैदानी इलाकों के लिए है जबकि तटीय क्षेत्रों में 37 डिग्री और पहाड़ी इलाके में 30 डिग्री तापमान पहुंचने पर लू की स्थिति बन जाती है. एक बयान में, आईएमडी ने कहा कि 28-29 मार्च के दौरान उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में, 28 मार्च को गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में लू की स्थिति बनने की संभावना है.

advertisement
देश के कई हिस्सों में लू का प्रकोप शुरू देश के कई हिस्सों में लू का प्रकोप शुरू

देश के कई हिस्सों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने बताया है कि कर्नाटक, गुजरात और राजस्थान में बुधवार को पारा 40  डिग्री के पार हो गया. इन राज्यों में लोग अब बेहद गर्म दिन का सामना कर रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि इन राज्यों में अगले दो दिनों तक कुछ हिस्सों में लू चल सकती है. ताजा जानकारी के मुताबिक, भुज में पारा 41.6 डिग्री सेल्सियस, राजकोट में 41.1 डिग्री सेल्सियस, अकोला में 41.5 डिग्री सेल्सियस और वाशिम में 41.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

किसी भी स्थान पर लू की स्थित तब बनती है जब पारा कम से कम 40 डिग्री पर पहुंच जाता है. यह तापमान मैदानी इलाकों के लिए है जबकि तटीय क्षेत्रों में 37 डिग्री और पहाड़ी इलाके में 30 डिग्री तापमान पहुंचने पर लू की स्थिति बन जाती है. एक बयान में, आईएमडी ने कहा कि 28-29 मार्च के दौरान उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में, 28 मार्च को गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में लू की स्थिति बनने की संभावना है.

लू चलने की आशंका

इसमें यह भी कहा गया है कि 28-29 मार्च के दौरान गुजरात, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में गर्म रातें (सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान) रहने की संभावना है. 28 मार्च को कोंकण और गोवा में और 28-31 मार्च के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में गर्म और नम मौसम की भविष्यवाणी की गई है. आईएमडी ने पहले अनुमान लगाया था कि भारत में इस साल अधिक गर्मी और अधिक लू वाले दिनों का अनुभव होगा, अल नीनो की स्थिति कम से कम मई तक जारी रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Global warming & Farming : सबसे गर्म साल में मौसम का रहा रिकॉर्ड उतार चढ़ाव, फसलों को हुआ नुकसान

विश्लेषण से पता चला कि 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचने की संभावना नौ राज्यों - महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में ज्यादा है. महाराष्ट्र में अब सबसे अधिक 14 प्रतिशत संभावना है. इधर दिल्ली में भी गर्मी ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है. दिन और रात का तापमान बढ़ रहा है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वोत्तर भारत के इलाकों में है जहां बारिश की संभावना जताई जा रही है. दिल्ली या उससे सटे इलाकों में अभी बारिश की कोई गुंजाइश नजर नहीं आती है.

मध्य प्रदेश में बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन यानी 29 मार्च तक मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि का दौर जारी रह सकता है. बता दें कि जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. इसके अलावा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन संभाग में हल्के बादल रहेंगे. इसके अलावा राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं. दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर राज्य के पूर्वी हिस्से में आ रही हैं, जिससे बारिश, ओलावृष्टि और तेज तूफान की आशंका है. जबलपुर संभाग के जिलों में ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Rain Alert: पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में इस दिन हो सकती है बारिश, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम