scorecardresearch
अगले 5 दिनों तक चलेगी हीटवेव, बंगाल-बिहार समेत कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट, IMD साइंटिस्ट की सलाह पढ़ें 

अगले 5 दिनों तक चलेगी हीटवेव, बंगाल-बिहार समेत कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट, IMD साइंटिस्ट की सलाह पढ़ें 

पश्चिम बंगाल ने तापमान सामान्य से 6 डिग्री तक ऊपर पहुंच गया है. भीषण लू के चलते लोगों का दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. IMD साइंटिस्ट ने कहा है कि अगले 5 दिनों तक तेज हीटवेट चलने की संभावना है.

advertisement
बिहार में आने वाले 5 दिनों में हीटवेव का प्रकोप रह सकता है. बिहार में आने वाले 5 दिनों में हीटवेव का प्रकोप रह सकता है.

पहाड़ी राज्यों को छोड़कर लगभग पूरे देश में गर्मी चरम पर पहुंच रही है. पश्चिम बंगाल ने तापमान सामान्य से 6 डिग्री तक ऊपर पहुंच गया है. भीषण लू के चलते लोगों का दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. IMD साइंटिस्ट ने कहा है कि अगले 5 दिनों तक तेज हीटवेट चलने की संभावना है. बंगाल के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बिहार, ओडिशा और झारखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यूपी के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक गर्मी तो कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. 

बढ़ती गर्मी और हीटवेव को लेकर दिल्ली में IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि इस समय पूर्वी भारत में हीटवेव चल रही है, आने वाले 4-5 दिनों में तक यह जारी रहेगी. हीटवेव को देखते हुए पश्चिम बंगाल में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहां का तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री अधिक है. पश्चिम बंगाल में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक है. अनुमान है कि कल से तापमान में गिरावट हो सकती है. उसके बाद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी होने की संभावना जताई गई है.

बंगाल में दोपहर में बाहर निकलने से बच रहे लोग 

पश्चिम बंगाल में हीटवेव जारी है. कोलकाता में आज तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि गर्मी से बचाव के लिए ठंडा पानी पी रहे हैं, एयर कंडीशनिंग का प्रयोग कर रहे हैं. छोटे बच्चों को अधिक परेशानी हो रही है. हम कोशिश कर रहे हैं कि ज़रूरी काम दोपहर 12 बजे तक पूरा कर लिए जाएं.

ओडिशा समेत कई राज्यों में हीटवेव की संभावना  

IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि ओडिशा में आज और कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है. उसके बाद ओडिशा में हीटवेव स्थितियां बनी रहने का अनुमान है. बिहार में आने वाले 5 दिनों में हीटवेव का प्रकोप रह सकता है जिसके लिए हमने 5 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य का सुबह और शाम का तापमान सामान्य से अधिक है. झारखंड में भी हीटवेव की संभावना है. केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के लिए अगले 4-5 दिनों के लिए लू और गर्मी की चेतावनी जारी की है.

हीटस्ट्रोक या लू से बचने के लिए क्या करें 

  1. हीटस्ट्रोक/लू से संबंधित लक्षणों को नजरअंदाज न करें.
  2. पूरे दिन नियमित रूप से पानी पीकर हाइड्रेटेड रहें, पर्याप्त पानी पिएं.
  3. शरीर को ठंडा करने के लिए पंखे और गीले कपड़ों का प्रयोग करें
  4. गर्मी से बचने के लिए सांस लेने योग्य, हल्के रंग के सूती कपड़े चुनें
  5. सीधी धूप में बाहर जाने से बचें, छाया में रहें
  6. सिर को टोपी या हेडगियर से ढककर रखें
  7. गर्मी के मौसम में HeatWave के प्रकोप से बचने के लिए ओआरएस, नीबू पानी का सेवन करें.
  8. बाहर निकलने पर पीने का पानी साथ रखें.
  9. धूप में अधिक शारीरिक परिश्रम टालें, कार्य अनिवार्य है तो बीच में आराम करें.
  10. गर्मी के शीर्ष समय में खाना न पकाएं.
  11. खाना पकाने वाले क्षेत्र को हवादार बनाने के लिए दरवाजे और खिड़कियां खुली रखें.
  12. दिन के दौरान निचली मंजिलों पर रहने का प्रयास करें.

Image

ये भी पढ़ें -