Weather News: देश के कई इलाकों में बारिश-बाढ़ से हाहाकार, रेस्क्यू में लगी NDRF की टीम

Weather News: देश के कई इलाकों में बारिश-बाढ़ से हाहाकार, रेस्क्यू में लगी NDRF की टीम

देश के कई इलाकों में भारी बारिश से हाहाकर मचा हुआ है. इसमें गुजरात और मध्य प्रदेश में परेशानी अधिक है. इन दोनों इलाकों में मॉनसून अत्यधिक सक्रिय है जिससे बारिश का दौर शुरू है. अगले दो-तीन दिनों तक दोनों राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं.

Advertisement
Weather News: देश के कई इलाकों में बारिश-बाढ़ से हाहाकार, रेस्क्यू में लगी NDRF की टीममध्य प्रदेश में बारिश ने लोगों की बढ़ाई परेशानी (ANI)

देश के कई इलाकों में बारिश से हाहाकार है. खासकर मध्य प्रदेश और गुजरात में भारी तबाही है. मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात हैं. क्षिप्रा नदी के जलस्तर में पहले से कमी जरूर आई है, लेकिन आसपास के कई इलाके अभी भी पानी से भरे हुए हैं. यहां तक कि नदी किनारे के मंदिरों में भी पानी भरा है. गुजरात में भी बारिश से बुरा हाल है. खासकर भरूच का पूरा इलाका पानी से भर गया है. यहां लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गुजरात के कई इलाकों में एनडीआरएफ की टीम लोगों को रेस्क्यू कर रही है.

कुछ ऐसी ही खबर आणंद से आ रही है. वहां भी कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया है. यहां महिसागर नदी का पानी अचानक एक गांव में भर गया जिससे बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई. तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम हरकत में आई और पांच लोगों को नाव से रेस्क्यू किया. दमकल की टीम ने भरूच में भी कई लोगों को बाढ़ से बचाया. भरूच के कई इलाकों में पानी भरने से लोग खतरे में आ गए हैं. इसे देखते हुए एनडीआरएफ की टीम लगाई गई है. यह टीम नाव से लोगों को बाहर निकाल रही है. अभी तक 16 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.

गुजरात में हालात नाजुक 

दूसरी ओर, मध्य प्रदेश में भी बारिश-बाढ़ से हालात खराब हैं. यहां के कई इलाके पानी से भरे हुए हैं. कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. नदी किनारे के इलाके अलर्ट मोड पर हैं. लोगों को एहितयात बरतने की सलाह दी जा रही है. 

अब बात गुजरात के नर्मदा नदी की. नर्मदा नदी में पानी का स्तर अब भी खतरनाक बना हुआ है. नर्मदा नदी में 10 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी. नर्मदा डैम खतरनाक स्थिति में था. लेकिन उसके 23 गेट खोल दिए गए जिससे डैम के पानी का स्तर अब घट गया है.

ये भी पढ़ें: UP News: कुशीनगर में आकाशीय बिजली का कहर, 5 लोगों की मौत से मचा कोहराम, CM योगी ने दिए ये निर्देश

इन राज्यों में बारिश से स्थिति इसलिए बिगड़ी है क्योंकि यहां मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है. मध्य प्रदेश के ऊपर एक वेल मार्क्ड लो प्रेशर एरिया बना हुई है जिसकी वजह से मध्य प्रदेश के आसपास के इलाकों में अधिक बारिश देखी जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले एक दो दिन ऐसी ही स्थिति रहने वाली है. अभी यहां भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. यहां तक कि अति भारी बारिश भी देखी जा सकती है. 

क्षिप्रा का जलस्तर बढ़ा 

उधर मध्य प्रदेश में क्षिप्रा नदी का पानी खतरनाक मोड में है. इस नदी के तट पर बने कई मंदिरों में बारिश का पानी घुस गया है. समाचार एजंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक क्षिप्रा नदी के राम घाट पर कई मंदिर पानी में डूब गए हैं. उज्जैन में यह नदी कई जगह खतरे के निशान से ऊपर है. जिला प्रशासन ने लोगों को हरसंभव मदद का ऐलान किया है. यहां तक कि लोगों को सुरक्षित स्थान लेने के लिए कहा जा रहा है. पूरा प्रशासन अभी अलर्ट मोड में है. प्रशासन ने कहा है कि लोगों को पानी भरे इलाकों में जाने से बचना चाहिए.

गुजरात में भी तबाही

गुजरात के कई इलाकों में बारिश से तबाही देखी जा रही है. भरूच और आणंद में कई जगह पानी भर गया है जिसमें लोग फंस गए हैं. इन लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है. भरूच और आणंद में लोगों को नाव से निकाला गया है. यहां भी प्रशासन अलर्ट मोड में है. लोगों को हरसंभव एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: मराठवाड़ा में हुई कैब‍िनेट की व‍िशेष बैठक, 59000 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान 

POST A COMMENT