लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज, कहीं बारिश-बर्फबारी तो कहीं लू का अलर्ट

लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज, कहीं बारिश-बर्फबारी तो कहीं लू का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह और शाम की हल्की ठंडक के बीच दोपहर की चटख धूप गर्मी का अहसास करा रही है. लेकिन पिछले शुक्रवार के बाद इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिला है, इसके अलावा कई राज्यों में बारिश तो कहीं लू का अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज, कहीं बारिश-बर्फबारी तो कहीं लू का अलर्टकहीं बारिश-बर्फबारी तो कहीं लू का अलर्ट

देश में इन दिनों मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है. कहीं बारिश और बर्फबारी हो रही है तो  कहीं मौसम साफ है. वहीं, कहीं पर लू भी चलने लगी है. साथ ही नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 14 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी के आसार भी हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, होली पर यानी 14 मार्च को यूपी और दिल्ली में भी बारिश की संभावना है. इसके अलावा अगले 24 घंटे के दौरान सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान-निकोबार में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ, कोंकण और गोवा में आज लू का अलर्ट जारी किया गया है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली-NCR के मौसम का मिजाज

दिल्ली-एनसीआर में मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह और शाम की हल्की ठंडक के बीच दोपहर की चटख धूप गर्मी का अहसास करा रही है. लेकिन पिछले शुक्रवार के बाद इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिला है और तापमान में बढ़ोतरी जारी है. वहीं,  मौसम विभाग के अनुसार होली के दिन दिल्ली-NCR  में हल्की बारिश की संभावना है, जिसके बाद फिर एक बाद तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है.

ये भी पढ़ें:- Monsoon 2025: भारत में इस साल कैसा रहेगा मॉनसून? विदेशी मौसम एजेंसी ने जारी किया पूर्वानुमान

पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में आज भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, 11 मार्च को भी तेज बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं. इसके अलावा 13 और 14 मार्च को भी बारिश और बर्फ गिरने की संभावना है, जिससे तापमान में फिर से गिरावट आएगी और दिन में शीतलहर जैसी स्थिति बनी रहेगी. यही हाल हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हो सकता है.

बता दें कि पहाड़ों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ 9 से 15 मार्च के बीच फिर से सक्रिय होगा. इससे एक और बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है. पहले हुई भारी बर्फबारी और इस आगामी बर्फबारी के चलते पहाड़ों पर अभी ठंड का दौर जारी रहने वाला है. बता दें कि ताजा बर्फबारी से किसानों को तो राहत मिली है लेकिन भूस्खलन जैसी स्थितियों से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है.

गुजरात सहित यहां लू का अलर्ट जारी

गुजरात के कुछ हिस्सों में दिन का तापमान 40 डिग्री पार पहुंच गया है. रविवार को सबसे अधिक पारा राजकोट में रहा. यहां अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसके बाद भुज में 40.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. आईएमडी ने 10 से 12 मार्च के दौरान अगले 3 दिनों के लिए लू की चेतावनी जारी कर दी है. इसके अलावा आईएमडी ने कहा कि ओडिशा में अगले चार से पांच दिनों के दौरान दिन के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. इस अचानक बढ़े तापमान के कारण महाराष्ट्र के कई जिलों में लू जैसी स्थितियां बन सकती है. इसके अलावा तमिलनाडु में अगले कुछ दिनों के लिए भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई गई है.

 
POST A COMMENT