राजस्थान के इस जिले में 46 डिग्री से पार पहुंचा पारा, पशु-पक्षी सभी परेशान, घरों में कैद हुए लोग

राजस्थान के इस जिले में 46 डिग्री से पार पहुंचा पारा, पशु-पक्षी सभी परेशान, घरों में कैद हुए लोग

राजस्थान के धौलपुर जिले में गर्मी के तेवर दिन पर दिन तीखे होते जा रहे हैं. पथरीला इलाका होने के कारण चार दिन से तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ हैं. इसकी वजह से आम लोगों का जनजीवन बेहाल हो गया है. शहर की सड़कों, बाजारों और हाईवे पर सुबह से ही सन्नाटा पसरने लगता है. भीषण गर्मी के कारण पेट्रोल पम्पों पर मशीन के हैंग हो जाने के डर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है.

Advertisement
राजस्थान के इस जिले में 46 डिग्री से पार पहुंचा पारा, पशु-पक्षी सभी परेशान, घरों में कैद हुए लोगपूरे राजस्‍थान में गर्मी का कहर जारी, 46 डिग्री में झुलसा धौलपुर

राजस्थान के धौलपुर जिले में गर्मी के तेवर दिन पर दिन तीखे होते जा रहे हैं. पथरीला इलाका होने के कारण चार दिन से तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ हैं. इसकी वजह से आम लोगों का जनजीवन बेहाल हो गया है. शहर की सड़कों, बाजारों और हाईवे पर सुबह से ही सन्नाटा पसरने लगता है. भीषण गर्मी के कारण पेट्रोल पम्पों पर मशीन के हैंग हो जाने के डर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. गर्म हवा और लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया. सुबह नौ बजे से ही सूरज की तपिश ने लोगों को घरों में कैद करने के लिए मजबूर कर दिया है. गर्म मौसम और लू की वजह से आवागमन पर भी खासा असर पड़ा है. 

पेट्रोल पंप पर पानी का छिड़काव 

भीषण गर्मी का असर पशु पक्षी और वन्यजीवों पर भी नजर आ रहा है. पार्क में पशु-पक्षी पानी में डुबकी लगा कर गर्मी से निजात पाने की कोशिशों में लगे हुए हैं. वहीं पेट्रोल पंपो पर मशीनों ठंडा रखने के लिए दिन में तीन से चार बार पानी का छिड़काव हो रहा है. पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि तापमान 46 डिग्री से ऊपर चल रहा हैं. इस वजह से पानी का छिड़काव करना पड़ता है. ऐसा करने से मशीन ठीक से काम करती हैं. ज्‍यादा गर्मी की वजह से मशीनें बंद हो जाती हैं. 

यह भी पढ़ें-25 मई तक यूपी में गर्मी का कहर, इन जिलों में तापमान का पारा बना सकता है नया रिकॉर्ड

बिजली की भी कटौती  

भीषण गर्मी में बिजली की कटौती कोढ़ में खाज की तरह है. तेज धूप से बचने के लिए राहगीर पेड़ों की छांव का सहारा ले रहे हैं. अपने चेहरे और शरीर को धूप की गर्मी से बचाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं. कुछ लोग इस भयंकर मौसम में आइसक्रीम और ठंडे पेय पदार्थो का सहारा भी ले रहे है. घर से बाहर निकलना किसी बड़ी मुश्किल को दावत देने जैसा है. लोगों की मानें तो  जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर निकला जा रहा है और वह भी शरीर को अच्‍छे से ढंककर. 

अभी और बढ़ेगा तापमान 

गर्मी और लू को देखते हुए भामाशाहो की तरफ से ठंडे पानी और शरबत की व्यवस्था की गई है. जिला कलेक्ट्रेट के बाहर सरकारी शिक्षकों ने आने जाने वाले फरियादियों और राहगीरों को ठंडे पानी के साथ शरबत मुहैया करा रहे हैं.  खुद शिक्षक राजेश शर्मा अपने साथी शिक्षकों के साथ लोगो की सेवा कर रहे हैं. जिले के कुछ और अधिकारी पक्षियों के लिए पेड़ों पर परिंदे बांध कर दाना पानी की व्यवस्था करने में जुट गए हैं.  मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आगे आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक इजाफा हो सकता है. 

यह भी पढ़ें-ख़ुशख़बरी: इन दो राज्यों में होगी भीषण बारिश, लू और गर्मी से मिलेगी राहत

शेखावाटी में भी गर्मी का कहर

शेखावाटी में भी तेज गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है.  गर्मी में जहां दिन में तो आग जैसी महसूस हो ही रही है, साथ ही साथ रात का पारा भी काफी बढ़ गया है. फतेहपुर मे 23 मई को होने वालें नगर अराध्य देव श्री लक्ष्मीनाथ महाराज के विराट महोत्सव का निमंत्रण बांटा जा रहा है. इस निमंत्रण को बांटने वाले सैंकड़ों लोगों को जगह-जगह ठंडा पानी, कुछ और ठंडे पेय पदार्थ जैसे तरबूज का जूस मुहैया कराया जा रहा है. 

25 मई तक गर्मी और लू 

यहां भी सुबह 10 बजे से ही गर्मी का रौद्र रूप नजर आने लगता है और सड़कों पर सन्‍नाटा पसर जाता है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार सोमवार को केंद्र पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया.  केंद्र पर रविवार को अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री रहा था. जयपुर मौसम विभाग के अनुसार 25 मई तक गर्मी का असर बना रहेगा. इस दौरान शेखावाटी में हीटवेव के साथ तापमान बढ़ोतरी होगी.  शेखावाटी के कुछ इलाकों में पारा 47 डिग्री तक जाने की आशंका है. 

(उमेश मिश्रा और राकेश गुर्जर की रिपोर्ट)

 

POST A COMMENT