UP Weather: 25 मई तक यूपी में गर्मी का कहर, इन जिलों में तापमान का पारा बना सकता है नया रिकॉर्ड

UP Weather: 25 मई तक यूपी में गर्मी का कहर, इन जिलों में तापमान का पारा बना सकता है नया रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश में पड़ रही भयंकर गर्मी से फिलहाल 25 मई तक लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक यूपी के कई जिलों में मंगलवार को तापमान 47 डिग्री तक पहुंचाने का अनुमान है. वही तेज धूप के साथ-साथ हीटवेव चलने की भी आसार जताए गए हैं

Advertisement
UP Weather: 25 मई तक यूपी में गर्मी का कहर, इन जिलों में तापमान का पारा बना सकता है नया रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश में पड़ रही भयंकर गर्मी से फिलहाल 25 मई तक लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक यूपी के कई जिलों में मंगलवार को तापमान 47 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. वही तेज धूप के साथ-साथ हीटवेव चलने की भी आसार जताए गए हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अमेठी, सुल्तानपुर, फतेहपुर, रायबरेली, कानपुर देहात, कौशांबी, प्रतापगढ़, अयोध्या, बाराबंकी, चित्रकूट, बांदा में मंगलवार के दिन पर 45 डिग्री को पार कर सकता है. वहीं इन जिलों में दोपहर के दौरान लू और तेज हवा चलने की आसार जताए गए हैं. बुंदेलखंड के ललितपुर, झांसी, जालौन और हमीरपुर में दिन का तापमान 45 से 47 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं. वहीं प्रदेश के बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, सीतापुर में मौसम साफ रहेगा लेकिन 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. 22 से 26 में तक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई गई है. 

ये भी पढ़ें : Weather News Today: अगले 5 दिनों तक इन शहरों में चलेगी लू, हिमाचल भी आएगा चपेट में

लू को लेकर यूपी में 5 दिन का अलर्ट

यूपी में 21 में से लेकर 25 में तक आगरा ,अलीगढ़, मथुरा, हाथरस ,फिरोजाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी यूपी में इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा. वहीं पूर्वी यूपी में आंधी के साथ-साथ कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने के भी आसार हैं. पूर्वी यूपी में इस दौरान 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान भी है. 22 से 26 मई तक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई गई है. 

वही दिल्ली एनसीआर में भी तेज गर्मी से अभी राहत के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 21 से 23 में तक लू का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान पूरे एनसीआर में तेज गर्म हवाएं चलेंगी. वहीं दिल्ली का अधिकतम पर 45 डिग्री को पार कर सकता है. आईएमडी के मुताबिक पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. 

इन जिलों में बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, अंबेडकर नगर, अयोध्या समेत अन्य जिलों में 21 मई से लेकर 25 मई तक आंधी के साथ-साथ गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

POST A COMMENT