ओडिशा के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके पीछे मुख्य वजह बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र है. कुछ दिनों से ओडिशा के आसपास बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. मंगलवार को यह क्षेत्र भारी विक्षोभ में तब्दील हो गया जिससे भारी बारिश का दौर देखा जा रहा है. आने वाले समय में भी बहुत भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने इस बात की जानकारी दी है.
मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि समुद्र की स्थिति खराब रहेगी और मछुआरों को बुधवार दोपहर तक समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है. आईएमडी के अनुसार, उत्तरपूर्वी बंगाल की खाड़ी पर दबाव 25 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ गया, जो गहरे दबाव में तब्दील हो गया और बांग्लादेश में खेपुपारा से 160 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व और पश्चिम बंगाल में दीघा से 420 किमी पूर्व में केंद्रित हो गया.
मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा, इसके (हवा का दबाव) उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और मंगलवार शाम तक खेपुपारा के पूर्व में बांग्लादेश तट को पार करने और उसके बाद अगले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल के गंगाई इलाके में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: इन राज्यों में आज भी होगी भारी बारिश, आंधी-तूफान और बिजली कड़कने की भी चेतावनी
मौसम विभाग ने कहा कि इसके प्रभाव से तूफ़ान की स्थिति बनी रहने की संभावना है, हवा की गति 45-55 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जो बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल तटों पर और उससे दूर 65 किमी प्रति घंटे तक की गति तक पहुंच सकती है. अगले 12 घंटों में हवा की गति बढ़कर 55-65 किमी प्रति घंटे और 75 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. मौजूदा मौसम की स्थिति के कारण ओडिशा में भारी बारिश हुई है. राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में 259.2 मिमी की रिकॉर्ड बारिश हुई.
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के वैज्ञानिक यू एस डैश ने कहा, "भुवनेश्वर में अगस्त के महीने में यह अब तक हुई सबसे अधिक बारिश है. इसने 20 अगस्त 1997 को हुई 254.2 मिमी बारिश के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया."
ये भी पढ़ें: Shimla: किसानों ने नाले में बहाए सेब, वीडियो हुआ वायरल, मंत्री ने कहा- झूठ है सब, करेंगे जांच
इस बीच, आईएमडी ने 2 अगस्त को सुबह 8.30 बजे तक चार जिलों के लिए रेड अलर्ट, 13 के लिए ऑरेंज और 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अंगुल, ढेंकनाल, मयूरभंज और क्योंझर के लिए रेड अलर्ट और जाजपुर, भद्रक, देवगढ़, संबलपुर, सोनपुर, बौध, सुंदरगढ़, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, खुर्दा, पुरी और बालासोर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.(PTI)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today