Monsoon 2023: सूखे की मार झेल रहे इलाकों में भी बरसेंगे बादल, IMD ने दी गुडन्यूज

Monsoon 2023: सूखे की मार झेल रहे इलाकों में भी बरसेंगे बादल, IMD ने दी गुडन्यूज

आईएमडी के मुताबिक लो प्रेशर सिस्टम की वजह से जिन इलाकों में अब तक सूखा पड़ रहा था वहां जल्द बारिश की संभावना है. आपको बता दें जहां एक ओर दिल्ली, पंजाब हरियाणा सहित अन्य इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. वहीं कई राज्य सूखे की वजह से परेशान है. ऐसे में IMD के मुताबिक जल्द इन राज्यों में भी बारिश होने की उम्मीद है.

Advertisement
Monsoon 2023: सूखे की मार झेल रहे इलाकों में भी बरसेंगे बादल, IMD ने दी गुडन्यूजसूखे की मार झेल रहे इलाकों में जल्द होगी बारिश!

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में जहां मॉनसून का कहर देखने को मिल रहा है, वहीं कई राज्य ऐसे भी हैं जहां आम जनता के साथ सबसे अधिक किसान सूखे की मार झेल रहे हैं. दिल्ली की बात करें तो यहां कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है और वे खुद को सुरक्षित रखने के लिए वहां से पलायन कर रहे हैं. वहीं अधिक पानी के कारण किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. वहीं दूसरी तरफ पानी की कमी किसानों की परेशानी का कारण बनी हुई है. बारिश की कमी के कारण किसान समय पर खरीफ फसलों की बुआई और सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में IMD ने सूखे की मार झेल रहे लोगों को राहत भरी खबर दी है. IMD के मुताबिक सूखे की मार झेल रहे इलाकों में भी जल्द बारिश होने की संभावना है.

ऐसे में मौसम के जानकार देवेंद्र त्रिपाठी ने मौसम और मॉनसून के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 1 जून से लेकर 31 जून के बीच में जो भारत में रिकॉर्ड की गई थी बारिश वो सामान्य से 13 फीसदी कम थी. लेकिन इस समय पूरे भारत का जो बारिश का आंकडा है वो सर प्लस आ गया है. यानी एक प्रतिशत ऊपर पहुंच गया है. कुछ समय पहले तक ये 2 फीसदी ऊपर पहुंचा था लेकिन इसमें अभी थोड़ी कमी आई है, क्योंकि पिछले दो तीन दिनों में पूरे भारत में अगर देखें तो बारिश थोड़ी कम हो रही है.

इन इलाकों में कम हुई बारिश, जल्द मिलेगी राहत!

लेकिन इसके बावजूद भारत में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसके बावजूद कई राज्य ऐसे हैं जहां पर बारिश बहुत कम हुई है. राज्य के कुछ जिले ऐसे हैं जहां पर सूखे जैसे हालात हैं. जिसमें दक्षिणपूर्वी बिहार और दक्षिण बिहार का रीजन है. पूरे भारत में बारिश की स्थिति को अगर देखें तो बिहार में बारिश में कमी रही है. और साथ ही साथ झारखंड, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में भी बारिश कम हुई है. इसके अलावा तेलंगाना, महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी कम बारिश दर्ज कि गई है. केरल जहां मॉनसून सबसे पहले दस्तक देता है वहां भी 33 फीसदी कम बारिश हुई है.

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम, जानें- कहां-कहां होगी चमक के साथ भारी बारिश

अगले 24 घंटों में इन राज्यों में भारी बारिश 

आईएमडी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान झारखंड और उड़ीसा के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 17 और 18 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है. वहीं 16-18 जुलाई के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, 16 और 18 जुलाई को पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ, 16 और 17 जुलाई को छत्तीसगढ़, 18-20 जुलाई के दौरान कोंकण और गोवा में बारिश की संभावना जताई गई है.

लो प्रेशर सिस्टम की वजह से होगी बारिश

मॉनसून के दौरान अब तक बिहार, झारखंड, उड़ीसा और बंगाल के अधिकांश जिलों में औसत से कम बारिश होने से किसान काफी चिंतित हैं. पर्याप्त बारिश ना होने के कारण इन राज्य में धान की रोपाई अभी भी बाकी है. झारखंड की बात करें तो लक्ष्य का केवल 8 फीसदी ही यहां हो पाई है. रांची समेत सात जिलों में पौधा रोपण का कार्य शून्य पर है. जिस वजह से किसानों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में इन राज्यों में अच्छी बारिश की उम्मीद के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी भी जारी की है. इससे औसत बारिश में कुछ सुधार की उम्मीद है.

इन राज्यों में बारिश की संभावना, किसानों को मिलेगी राहत!

अगले चार पांच दिनों में बिहार, झारखंड, बंगाल और उड़ीसा के ऊपर लो प्रेशर बन सकता है. यानी दबाव यहां पर कम हो जाएगा. जैसे ही दबाव कम होगा हवा ज्यादा नमी लेकर के ऊपर उठना शुरू करेगी और आगे बढना शुरू करेगी. इसके चलते अनुमान ये है कि जो दूसरा पखवाडा है जुलाई का, इसमें पूर्वी भारत में बिहार और पश्चिम बंगाल, झारखंड इन क्षेत्रों में तमाम जगहों पर जहां पर बारिश की कमी रही है इन भागों में बारिश की गतिविधियों को ये सिस्टम बढ़ा देगा. इसके अलावा जब ये मूव करेगा तो उस दौरान मॉनसून की अच्छी रेखा नीचे आ जाएगी और इन इलाकों में बारिश की संभावना और बढ़ जाएगी.  

POST A COMMENT