UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम, जानें- कहां-कहां होगी चमक के साथ भारी बारिश

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम, जानें- कहां-कहां होगी चमक के साथ भारी बारिश

इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और सोनभद्र में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

Advertisement
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम, जानें- कहां-कहां होगी चमक के साथ भारी बारिशसोनभद्र में भी गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में इन दिनों लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. राजधानी लखनऊ में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक  सोमवार को भी प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 48 घंटों के लिए 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. कुछ ऐसे जिले भी हैं जहां गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. बताया जा रहा है कि 20 जुलाई के बाद बारिश में कमी देखने को मिलेगी.

लखनऊ स्थित मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 17 जुलाई (सोमवार) को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस अवधि में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना भी है. जिन जिलों में सोमवार से मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे तक भारी बारिश हो सकती है, उनमें बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच और लखीमपुर खीरी जिला शामिल हैं. 

up weather
20 जुलाई के बाद बारिश में कमी देखने को मिलेगी.

इसके साथ ही कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में भी तेज बारिश का यलो अलर्ट है. शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास इलाकों में भारी बरसात होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- UP: एमएसपी से आधी कीमत पर बिक रहा है मक्का, किसानों को झेलना पड़ रहा है नुकसान, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और सोनभद्र में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बहराइच में भी बिजली गिरने का अलर्ट है. लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में भी गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है. शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बदलों की गरज के साथ बिजली ग‍िरने की आशंका है.
कन्नौज में हुई सबसे ज्यादा वर्षा
कन्नौज में हुई सबसे ज्यादा वर्षा

राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 01 जनपद में 30 मि0मी0 या उससे अधिक वर्षा दर्ज हुई है. इसमें जनपद कन्नौज शामिल हैं. प्रदेश में गंगा, यमुना नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है. वर्तमान में प्रदेश के 11 जनपदों के 386 गांव बाढ़ से प्रभावित है.

यह भी पढ़ें- बाढ़ पीड़‍ितों की मदद के ल‍िए किसान ने अपनी धान की फसल पर क्यों चलवाया ट्रैक्टर, जानिए पूरी कहानी

प्रदेश में वर्षा से प्रभावित जनपदों में सर्च एवं रेस्क्यू हेतु एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पीएसी की कुल 18 रेस्क्यू टीमें कार्यरत हैं.

POST A COMMENT