दिल्ली में अगले हफ्ते बारिश के आसार, पूरे उत्तर भारत में 23-24 को बढ़ सकती है ठंड

दिल्ली में अगले हफ्ते बारिश के आसार, पूरे उत्तर भारत में 23-24 को बढ़ सकती है ठंड

शनिवार को पंजाब और हरियाणा में तेज ठंड (cold wave) पड़ी और यहां का हिसार सबसे ठंडा स्थान रहा. हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य तापमान से तीन डिग्री कम है. अंबाला में 7 डिग्री जबकि करनाल में 4.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement
दिल्ली में अगले हफ्ते बारिश के आसार, पूरे उत्तर भारत में 23-24 को बढ़ सकती है ठंडदिल्ली में अगले हफ्ते बारिश के आसार (फोटो-ANI)

दिल्ली में दिन का तापमान पहले से बढ़ा हुआ है जिससे ठंड कम हुई है. हालांकि रात में ठंड का सितम अब भी जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में अगले हफ्ते बारिश (rainfall) होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा है कि 23 और 24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवा चल सकती है. इससे ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. आईएमडी ने मौसम पूर्वानुमान में कहा, दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में 23 जनवरी को हल्की बारिश और 24 से 27 जनवरी तक छिटपुट बारिश और आंधी के साथ छिंटे पड़ने की संभावना है.

IMD ने कहा है कि अगले पांच दिन बाद उत्तर भारत में ठंड से कुछ राहत मिल सकती है. एक और पश्चिमी विक्षोभ चलने की संभावना है जो पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों में 20 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक असर डाल सकती है. इसका प्रभाव उत्तरपश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 23 से 25 जनवरी तक देखा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: नए आलू से इतना महंगा क्यों बिक रहा है चिप्सोना आलू, देखें वीडियो

पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 20 जनवरी से 22 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश (rainfall) और बर्फबारी देखी जा सकती है. बारिश और बर्फबारी में 23 से 26 जनवरी के बीज तेजी देखी जा सकती है. 

शनिवार को पंजाब और हरियाणा में तेज ठंड (cold wave) पड़ी और यहां का हिसार सबसे ठंडा स्थान रहा. हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य तापमान से तीन डिग्री कम है. अंबाला में 7 डिग्री जबकि करनाल में 4.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. नारनौल, रोहतक और सिरसा में तापमान क्रमशः 4.5 डिग्री, 6.6 डिग्री और 5.6 डिग्री दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री दर्ज किया गया.

नई दिल्ली में शनिवार सुबह तेज ठंड (cold wave) महसूस की गई और न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह 8.30 बजे दिल्ली में आर्द्रता 91 परसेंट दर्ज की गई. आईएमडी ने इसकी जानकारी दी. शनिवार को पूरे दिन आसमान साफ रहने का अनुमान जताया गया और अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक जाने की संभावना है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के डेटा के मुताबिक दिल्ली में सुबह 9 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी कि AQI 221 दर्ज की गई.  

ये भी पढ़ें: Budget 2023: कृषि क्षेत्र की कंपनियों की मांग, प्राइवेट सेक्टर के लिए पूंजी बढ़ाए सरकार

राजस्थान के कई इलाकों में मकर संक्रांति के बाद भी मौसम साफ नहीं हो रहा है. कई जिलों में शनिवार सुबह घने कोहरे ने दस्तक दे दी. हाईवे और सड़क मार्गों पर सन्नाटा पसर गया. आमजन की दिनचर्या फिर से प्रभावित हो गई है. कोहरा और पाले ने किसानों को परेशानी में ला दिया है. खेतों के आस-पास बर्फ की चादर जम गई है. गलन भरी सर्दी ने आमजन के साथ पशु पक्षी और वन्य जीवों को भी बेहाल कर दिया है. धौलपुर जिले में सरसों, गेहूं और आलू की फसल लगाई गई है. ठंड की वजह से सरसों और आलू में भारी नुकसान की संभावना देखी जा रही है. आलू और सरसों में तना गलन, फंगीसाइड और खरखरा रोग दस्तक दे रहा है.

POST A COMMENT