देश के कई हिस्सों में अभी भी सामान्य से अधिक बारिश देखने को मिल रही है. वहीं आज भी बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं अगले तीन से चार दिनों के दौरान पूर्वी और पूर्वी मध्य भारत के हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिलेगी. साथ ही ओडिशा के उत्तरी हिस्सों में आज यानी 2 अगस्त और पूर्वी मध्य प्रदेश में 3 अगस्त को भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
इसके अलावा, उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना है. हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार से शुक्रवार तक बारिश होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश होगी. पंजाब में गुरुवार को बारिश होने की उम्मीद है. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, दक्षिण बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, विदर्भ के कुछ हिस्सों, दक्षिण गुजरात, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और सिक्किम के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- Monsoon Rain: ओडिशा पर मंडराने लगा तूफान का संकट, कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
जबकि, उत्तरी बिहार, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, सौराष्ट्र और कच्छ, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश होने की संभावना है.
वहीं, राजधानी दिल्ली में आज तेज बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग का मानना है कि अगले सप्ताह गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. बता दें मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा.
अगले चार दिनों के दौरान कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में हल्की/मध्यम से लेकर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. 3 अगस्त को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है.
बुधवार को दक्षिण बिहार में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय रहने वाला है. वहीं सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इनमें शामिल दो जिले रोहतास और भभुआ में बहुत ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं औरंगाबाद, गया, नवादा, भोजपुर और नालंदा जिले में भारी बारिश की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today