Weather Alert: मॉनसून की वापसी के बावजूद अभी नहीं थमेगी बारिश, इन राज्यों में अलर्ट

Weather Alert: मॉनसून की वापसी के बावजूद अभी नहीं थमेगी बारिश, इन राज्यों में अलर्ट

उत्तर अंडमान और उससे सटे पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया बनने वाला है. यह प्रेशर एरिया 30 सितंबर के आसपास बन सकता है. बाद में इस लो प्रेशर एरिया के देश के पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और तेज होने की संभावना है. इसके प्रभाव में देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है.

Advertisement
Weather Alert: मॉनसून की वापसी के बावजूद अभी नहीं थमेगी बारिश, इन राज्यों में अलर्टदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है

राजस्थान से दक्षिण पश्चिम मॉनसून का लौटना शुरू हो गया है. इसमें आगे और तेजी आने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD की एक ताजा प्रेस रिलीज में कहा गया है कि मॉनसून उत्तर पश्चिम और उससे सटे इलाकों से अगले दो-तीन दिनों में लौटना शुरू हो जाएगा. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि मॉनसून के लौटने पर भी बारिश होती है, जैसे उसके आने पर बारिश होती है. ऐसे में देश के कई इलाकों में अगले दो-तीन दिन तक बारिश की संभावना बनी रहेगी.

IMD ने कहा है कि उत्तर अंडमान और उससे सटे पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया बनने वाला है. यह प्रेशर एरिया 30 सितंबर के आसपास बन सकता है. बाद में इस लो प्रेशर एरिया के देश के पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और तेज होने की संभावना है. इसके प्रभाव में देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 29 सितंबर के बाद से पूर्व भारत के कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.

साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर

मौजूदा समय में तेलंगाना के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जिससे बारिश के आसार बने हुए हैं. पूर्व विदर्भ से लेकर दक्षिण कोंकण तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है जिससे बारिश की संभावना प्रबल है. बारिश भले ही हल्की हो, लेकिन इसके दर्ज होने की पूरी उम्मीद है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश से सटे बंगाल की खाड़ी के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन अभी तक बना हुआ है. ठीक ऐसी ही स्थिति उत्तर अंडमान सागर के भी ऊपर है 29 सितंबर से बनने के आसार हैं जिससे बारिश की पूरी संभावना है.

ये भी पढ़ें: Weather News: देश से विदा हो रहा है मॉनसून, इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, पढ़ें IMD अपडेट

आईएमडी के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, 30 सितंबर तक अंडमान निकोबार में, 29 से 30 सितंबर को ओडिशा में और 30 सितंबर को झारखंड में छिटपुट बारिश से लेकर कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा दक्षिण भारत में 30 सितंबर तक तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में, 28-30 सितंबर तक तटीय कर्नाटक और केरला में और 29-30 सितंबर तक आंतरिक कर्नाटक में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

इन हिस्सों में बारिश की संभावना

पश्चिम भारत के हिस्सों के बारे में IMD ने कहा कि 29 सिंतबर तक कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश में हल्की बारिश से लेकर भारी बारिश हो सकती है. कई जगह वज्रपात और आंधी की आशंका है. मध्य भारत में 30 सितंबर को हल्की से लेकर भारी बारिश होने का अनुमान है. बीते दिनों की बात करें तो गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना, कोंकण, मराठवाड़ा, झारखंड और ओडिशा में भारी बारिश हुई है. झारखंड के महारो, झरमुंडी, जामा में और तमिलनाडु के इरोड और नमक्कल में अच्छी बारिश दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: द‍िल्ली सरकार ने डस्ट पॉल्यूशन रोकने के बनाया एक्शन प्लान, पालन करना अन‍िवार्य 

 

POST A COMMENT