खेती करना कोई आसान काम नहीं है. किसान भाई सालभर दिन-रात मेहनत करके फसलों को तैयार करते हैं. लेकिन जब फसल पककर तैयार होती है, तो उसकी कटाई को लेकर सबसे ज्यादा चिंता होती है. खासतौर पर जब मजदूरों की कमी हो या समय पर काम न हो पाए. ऐसे में आज के आधुनिक समय में कुछ खास कृषि यंत्रों (Agri Tools) ने किसानों की ये परेशानी काफी हद तक दूर कर दी है. आइए जानते हैं गेहूं और धान की कटाई के लिए 5 बेहतरीन मशीनों के बारे में, जो कटाई के काम को आसान बना देती हैं.
यह मशीन खासतौर पर गेहूं और धान की कटाई के लिए बनाई गई है. इसका ढांचा लोहे से बना होता है और इसमें तीन कोणीय ब्लेड, तारनुमा व्हील, कटर बार, बेल्ट, क्लच ब्रेक और हैंडल लगे होते हैं.
किसान इसे पैदल चलकर ऑपरेट कर सकते हैं और यह फसल को काटकर एक तरफ जमीन पर बराबर तरीके से गिरा देती है.
इस मशीन को ट्रैक्टर से जोड़ा जाता है और यह ट्रैक्टर की ताकत से फसल की कटाई करता है. कटर बार फसल को काटता है और बेल्ट उसे एक तरफ गिरा देती है.
इस मशीन को चलाने के लिए कम से कम 25 HP का ट्रैक्टर जरूरी है.
यह मशीन पूरी तरह ऑटोमैटिक है और इसमें किसान को बैठकर काम करना होता है, जिससे मेहनत कम लगती है. यह गेहूं, धान, सोयाबीन, तिलहन जैसी फसलों की कटाई के लिए उपयोगी है. इसके बड़े व्हील मशीन को आगे बढ़ाने की ताकत देते हैं.
यह मशीन एक ही समय में फसल की कटाई और बंडल (गट्ठर) बनाने का काम करती है. यह सुतली से फसल को बांधकर बंडल के रूप में जमीन पर गिरा देती है. इससे किसानों का काफी समय और श्रम बचता है.
यह एक आधुनिक और बहु-कार्य करने वाली मशीन है, जो एक ही समय में फसल की कटाई, गहाई और सफाई करती है. इसमें 2 से 6 मीटर तक की लंबाई वाली कटर बार लगी होती है जो फसल को काटती है.
आज के समय में जब मजदूरों की कमी हो रही है और समय की कीमत बढ़ रही है, तो इन आधुनिक कृषि यंत्रों का इस्तेमाल करना किसानों के लिए एक स्मार्ट और किफायती विकल्प बन गया है. ये मशीनें न केवल मेहनत को कम करती हैं, बल्कि समय और पैसों दोनों की भी बचत करती हैं. अगर आप भी किसान हैं और कटाई में हो रही परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो ये 5 मशीनें आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं.
ये भी पढ़ें:
कपास उत्पादन में इस बार उछाल की उम्मीद, दक्षिण भारत देगा सहारा, लेकिन कीमतें दबाव में
बदलते मौसम में बछड़ों को होती हैं तीन बड़ी परेशानियां, ये उपाय अपनाकर कर सकते हैं रोकथाम
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today