सितंबर के महीने में भी बारिश का उलटफेर जारी है, कहीं कम तो कहीं ज्यादा बरसात ने कई राज्यों में कहर बरपाया हुआ है, जिससे जनजीवन पर असर पड़ा है. हालांकि, देशभर में मॉनसून की रफ्तार जरूर कम हो गई है, जिस वजह से दिल्ली-NCR में लोगों को गर्मी ने थोड़ा परेशान कर दिया है. लेकिन कुछ राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी 12 सितंबर को उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, उत्तराखंड के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में तो मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
दिल्ली-NCR में बारिश का दौर थमता हुआ नजर आ रहा है. पिछले हफ्ते से जारी गर्मी और उमस का दौर अगले 3-4 दिनों तक और जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज बारिश या मौसम खराब होने का कोई अलर्ट नहीं है. दिल्ली के तापमान में आज तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है. हालांकि, इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी उम्मीद है. पूर्वानुमान के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है.
यूपी के कई इलाकों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा और बहराइच शामिल हैं. यानी एक बार फिर उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है. वहीं, पड़ोसी राज्य बिहार में आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान कई जिलों में बादल छाए रहने की आशंका है. कुछ जिलों में बिजली गिरने के साथ-साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में आज भारी बारिश की चेतावनी है, जिसमें पिथौरागढ़, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, उधम सिंह नगर, चंपावत, टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग में मूसलाधार बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. लोगों से सुरक्षित और सतर्क रहने की अपील की गई है. वहीं, बात करें जम्मू-कश्मीर के मौसम कि तो यहां जम्मू, सांबा, उधमपुर, रियासी, राजौरी, पुंछ, डोडा, किश्तवाड़, रामबन और कठुआ में बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर में लो प्रेशर एरिया बन रहा है, जिस वजह से बंगाल की खाड़ी से लगे सिक्किम, दक्षिण ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसके अलावा तमिलनाडु और कर्नाटक सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today