मध्य प्रदेश और मराठवाड़ा में बारिश के आसार (फोटो साभार-ANI)मध्य प्रदेश में शनिवार को कई इलाकों में कोहरा देखा गया. जबलपुर जिले में घने कोहरे के चलते दृश्यता घट गई जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामने करते देखा गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इसकी जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक, अगले 72 घंटे में मध्य प्रदेश में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान है. इसी तरह महाराष्ट्र के मराठवाड़ा के कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं. इससे ठंड के दिनों के तापमान में दो से तीन डिग्री तक की कमी आएगी.
उधर मध्य प्रदेश में ठंड और कोहरे का असर देखा जा रहा है. शनिवार को जबलपुर में कोहरे का गंभीर असर देखा गया जहां सुबह सात बजे दृश्यता जीरो पर पहुंच गई. बाद में 7.30 बजे 50 मीटर और 8.30 बजे 300 मीटर दृश्यता दर्ज की गई. आईएमडी के भोपाल सेंटर से सीनियर साइंटिस्ट ममता यादव ने 'PTI' को इस बात की जानकारी दी.
मध्य प्रदेश के अन्य जिलों जैसे भोपाल, उज्जैन, दामोह, बालाघाट, खजुराहो, छतरपुर और उमिरया में भी कोहरे का असर देखा गया. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सबसे कम तापमान ग्वालियर में 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सीनियर साइंटिस्ट ममता यादव ने कहा कि रविवार से एक पश्चिमी विक्षोभ की शुरुआत देखी जा सकती है जिससे हवा में गर्म और नमी बढ़ेगी. इससे अलगे दो से तीन दिन तक बादल छाएंगे और कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ से तापमान में बढ़ोतरी होगी. हालांकि तीन दिन बाद फिर से ठंड बढ़ने की संभावना प्रबल है. पिछले 24 घंटे से मध्य प्रदेश में कहीं बारिश नहीं हुई है. किसी-किसी स्थान पर बिजली कड़कने के साथ आंधी आ सकती है.
ये भी पढ़ें: यहां बैलों को खिलाते हैं घी, काजू-किशमिश और बादाम, तब जाकर होती है बैलगाड़ी रेस
दूसरी ओर, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है और ठंड के तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट आ सकती है. इसके बारे में वसंतराव नाइक मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी केके दखोरे कहते हैं, पूर्वी और पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से बारिश होने की संभावना बनी है. दखोरे ने कहा, जालना और नांदेड में रविवार को बारिश होने के आसार हैं. इससे पूरे मराठवाड़ा क्षेत्र में तापमान में 2-3 डिग्री तापमान गिर सकता है. पिछले दो-तीन दिनों में औरंगाबाद और आसपास के जिलों में बारिश हुई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच, शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता 89 प्रतिशत से 51 प्रतिशत के बीच रही.
ये भी पढ़ें: दिल्ली से नौकरी छोड़कर पहाड़ लौटे दो भाई, अब मशरूम की खेती से कमा रहे 24 लाख
अधिकारियों ने कहा कि शहर का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम चार बजे 236 दर्ज किया गया. 201 और 300 के बीच AQI को "खराब", 301 और 400 को "बहुत खराब", और 401 और 500 को "गंभीर" माना जाता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today