Jharkhand Weather: झारखंड में बारिश और शीतलहर के साथ होगा नए साल का आगाज, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेट

Jharkhand Weather: झारखंड में बारिश और शीतलहर के साथ होगा नए साल का आगाज, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेट

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आंनद ने बताया कि अगले चार दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने के लिए नहीं मिलेगा, मौसम साफ रहेगा. पर एक और दो तारीख से मौसम में बदलाव हो सकता है.

Advertisement
Jharkhand Weather: झारखंड में बारिश और शीतलहर के साथ होगा नए साल का आगाज, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेट

देश भर के मौसम में आने वाले दिनों मे बदलाव होने वाला है. हिमालय से आने वाले पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे उत्तर भारत के राज्यों में होगा. इसके प्रभाव से मैदानी इलाकों में कनकनी बढ़ेगी और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी. झारखंड में इस इसका असर देखने के लिए मिलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिकों के अनुसार झारखंड मे इस साल नए साल की शुरुआत ठंड औऱ बारिश के साथ होगी. फिलहाल झारखंड के लोगों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली है, क्योंकि दिन में खिली धूप रहने के कारण तामपाम ने थोड़ी बढ़ोतरी हो जाती है. जबकि सुबह के वक्त कोहरा छाया हुआ रहता है. पर साल की शुरुआत में लोगों को एक बार फिर शीतलहर का सामना करना पड़ेगा.

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आंनद ने बताया कि अगले चार दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने के लिए नहीं मिलेगा, मौसम साफ रहेगा. पर एक और दो तारीख से मौसम में बदलाव हो सकता है. राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. इसके बाद एक बार फिर से ठंड बढ़ सकती है. आने वाले दिनों में राजधानी रांची और आस-पास के क्षेत्रों में बादल छाए रहने का अनुमान है इससे ठंड में थोड़ी कमी जरूर रहेगी पर इसके बाद शीतलहर का प्रकोप शुरू होगा. इसके चलते कांके का तापमान 1 से दो डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. 

ये भी पढ़ेंः Bharat Rice: भारत ब्रांड से चावल भी बेचेगी सरकार, महंगी कीमतों के बीच लोगों को सस्ता देने की योजना 

रांची में रिकॉर्ड किया गया सबसे कम तापमान

इसके अलावा तीन और चार चनवरी के बाद से राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहने का अनुमान है. साथ ही कई जिलों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इसके बाद पांच फरवरी से मौसम साफ होने के बाद फिर से राज्य में शीलहर और कोहरे का प्रकोप हो सकता है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे डालटेनगंजे में सबसे कम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि अधिक तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया. रांची के नामकुम में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. 

ये भी पढ़ेंः Copra MSP: केंद्र सरकार ने नारियल की MSP बढ़ाई, एकमुश्त 300 रुपये की हुई बढ़ोतरी

न्यूनतम तापमान में हुई  बढ़ोतरी

अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में इस वक्त न्यूनतन तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री तक बढ़ा हुआ है. रांची के आस-पास के इलाकों में हल्के बादल छाए हुए हैं. इसके चलते न्यूनतम तापमान बढ़ा हुआ है. एक दो और दिसंबर को उत्तर पश्चिमी जिलों में हल्की और मध्यम दर्ज की बारिश देखी जा सकती है. इसके बाद तीन और चार दिसंबर को इसका विस्तार राज्य के सभी जिलों में होगा और कई जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश देखने के लिए मिल सकती है. 


 

POST A COMMENT