दिल्ली से अभी विदा नहीं हुआ मॉनसून, 25 सितंबर से फिर बरसेंगे बादल! जानें क्या है IMD का पूरा अपडेट

दिल्ली से अभी विदा नहीं हुआ मॉनसून, 25 सितंबर से फिर बरसेंगे बादल! जानें क्या है IMD का पूरा अपडेट

भारत में कई राज्‍यों में बारिश का दौर जारी है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से दिल्‍ली और एनसीआर में बारिश नहीं हुई है, लेकिन अब मॉनसून की वापसी के कारण यहां पर फिर से बारिश का दौर कुछ दिनों के लिए जारी रहेगा. आईएमडी ने इसे लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. जानें पूरा अपडेट...

Advertisement
दिल्ली से अभी विदा नहीं हुआ मॉनसून, 25 सितंबर से फिर बरसेंगे बादल! जानें मौसम का ताजा अपडेटदिल्‍ली में एक बार फिर शुरू होगा बारिश का दौर. (फाइल फोटो)

राजधानी दिल्‍ली में पिछले हफ्ते तीन की बारिश के बाद गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. आज भी यहां सुबह से तेज धूप और उमस से लोग बेहाल है. कल भी मौसम का यही हाल रहने का अनुमान है. हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 25 सितंबर से एक बार फिर राजधानी में बारिश का दौर कुछ दिनों के लिए जारी रहेगा. बता दें कि सितंबर में  दिल्‍ली में बारिश औसत से कई ज्‍यादा हुई है और अभी और बारिश होने का अनुमान है.

बारिश बंद होते ही बढ़ने लगा तापमान 

आईएमडी ने ने दो दिन बाद बुधवार से बारिश की संभावना जताई है, लेकिन बारिश हल्की होगी. वहीं, इस दौरान तेज हवा चलने का अनुमान है, जिससे फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली में आंश‍िक रूप से बादल छाए रहने की बात कही है. वहीं, तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया है. बारिश का स‍िलसिला रुकने के बाद से दिल्ली में तापमान बढ़ने लगा है.

ये भी पढ़ें - Climate Change : भारत में बाढ़ प्रभावित इलाके सूखे की चपेट में, सूखाग्रस्त इलाकों में अब बाढ़ का संकट

बंंगाल की खाड़ी में बन रहा मॉनसून सिस्‍टम

वेदर फोरकास्‍ट एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, दिल्ली में सितंबर महीने में तीन हफ्तों में ही सामान्य से ज्‍यादा बारिश हो चुकी है. इस दौरान सबसे ज्‍यादा बारिश (183 मिमी) सफदरजंग बेस स्टेशन पर दर्ज की गई है. बता दें कि सामान्य बारिश 123.4 मिमी होती है. अभी 2 दिन दिल्ली-एनसीआर में गर्मी-उमस जारी रहेगी और बारिश की कोई संभावना नहीं है.

हालांकि, उत्‍तर प्रदेश में बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक और मॉनसून सिस्‍टम बनने की संभावना है. यह सिस्‍टम जब देश के मध्य भागों से गुजरेगा तो इसके बाद दिल्ली और आस-पास के इलाकों में 25 सितंबर के बाद मॉनसूनी गतिविध‍ि हो सकती है. यानी 25 सितंबर को दिल्ली से मॉनसून की विदाई तय समय सीमा से आगे बढ़ जाएगी.

इन राज्‍यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज गुजरात, महाराष्‍ट्र, ओडिशा, छत्‍तीसगढ़, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, असम मेघालय में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. गोव में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कई राज्‍यों में आंधी और आकाशीय बिजली को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट किया है. वहीं, आने वाले कुछ दिन और देश के विभि‍न्‍न राज्‍यों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, दिल्‍ली-एनसीआर में सामान्‍य बारिश होने वाली है, जिसके चलते यहां के लिए कोई अलर्ट या चेतावनी जारी नहीं की गई है.

POST A COMMENT