Success Story: इस फल को उगाकर लाखों रुपये कमा रहा बिहार का यह किसान, जानें क्या अपनाया तरीका

Success Story: इस फल को उगाकर लाखों रुपये कमा रहा बिहार का यह किसान, जानें क्या अपनाया तरीका

Papaya Farming: खेती करके भी लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं. हम आपको आज बिहार के एक ऐसे युवा किसान की कहानी बताने जा रहे हैं, जो पपीता की जैविक तरीके से खेती कर अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं. 

Advertisement
इस फल को उगा कर लाखों रुपये कमा रहा यह किसान, जानें क्या अपनाया तरीकाPapaya Cultivation
Story highlights
  • मनिंदर कुशवाहा पहले करते थे केले की खेती
  • केले में अधिक फायदा नहीं होते देख पपीता की शुरू की खेती

Papaya Cultivation: हमारे देश के किसान अब काफी जागरूक हो गए हैं. पारंपरिक खेती को छोड़ आधुनिक तकनीक के जरिए नगदी फसलों को उपजाकर अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं. बिहार के पश्चिम चंपारण जिला स्थित मधुबनी प्रखंड के किसान मनिंदर कुशवाहा खेती कर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. मनिंदर ने बताया कि उन्होंने कुछ अलग हटकर करने की कोशिश की, जिसमें उन्होंने पपीता की खेती शुरू की. इसकी खेती से उन्हें हर साल लाखों रुपये की आमदनी हो रही है. आपको मालूम हो कि कई तरह की बीमारियों को दूर करने के लिए डॉक्टर पपीता खाने की सलाह देते हैं. पपीता में ढेर सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसके कारण इसकी बाजार में सालों भर मांग रहती है. 

पपीता की खेती करने का कैसे आया आइडिया
मनिंदर कुशवाहा का कहना है कि पहले वह केले की खेती करते थे. इसमें उनके अधिक फायदा नहीं हो रहा था. इसके बाद उनके दिमाग में पपीता की खेती करने का ख्याल आया. उन्हें लगा की इसकी खेती करने से फायदा अधिक हो सकता है. पपीता की खेती करने के संबंध में जब उन्होंने कुछ लोगों से बातचीत की तो लोगों का कहना था कि पपीता में कोई मुनाफा नहीं होने वाला है. मनिंदर ने उन लोगों से कहा कि मैं पपीता की खेती करके और इसमें तगड़ा मुनाफा कमाकर आप लोगों को दिखाउंगा. 

केला से बेहतर कमाई
मनिंदर कुशवाहा ने इसके बाद बिहार सरकार उद्यान विभाग से पपीता के पौधे लेकर पपीता की खेती शुरू की. उन्होंने दो एकड़ में पपीता के पौधे लगाए. मनिंदर कुशवाहा ने कहा कि पपीता उगाकर उन्होंने तीन लाख रुपये में बिक्री की. मनिंदर कुशवाहा ने किसानों को पपीता की खेती करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पपीता की खेती कर किसान केला से बेहतर कमाई कर सकते हैं. पपीता की खेती में लागत बहुत ही कम है. किसान भाई सिर्फ गोबर की खाद से पपीता का बेहतर उत्पादन कर सकते हैं. पपीते के साथ किसान भाई मटर, मैथी, चना, फ्रेंचबीन व सोयाबीन आदि की फसल लगा सकते हैं.

पूरे साल कर सकते हैं पपीता की खेती 
मनिंदर कुशवाहा ने बताया कि पपीता की खेती साल के बारहों महीने की जा सकती है. इसकी खेती के लिए अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस से 44 डिग्री सेल्सियस तक तापमान अच्छा होता है. इसकी खेती के लिए 6.5-7.5 पी. एच मान वाली हल्की दोमट या दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है. पपीते की खेती के लिए पहले नर्सरी में पौधों उगाए जाते है. बाद में इसकी खेतों में रोपाई की जाती है. 

इतने लाख रुपए तक कमा सकते हैं किसान 
किसान भाई पपीते के एक पेड़ से एक सीजन में करीब 40 किलो तक फल प्राप्त कर सकते हैं. 1 हेक्टेयर में पपीते के 2250 पेड़ तैयार कर सकते हैं. इस तरह से एक सीजन में एक हेक्टेयर पपीते की फसल से 900 क्विंटल पपीता पैदा हो सकता है. किसान भाई एक हेक्टेयर में पपीते की खेती करके 10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.


 

POST A COMMENT