अर्का कोमल है फ्रेंच बीन्स की सबसे उन्नत किस्म, NSC से खरीदें सस्ते में बीज

अर्का कोमल है फ्रेंच बीन्स की सबसे उन्नत किस्म, NSC से खरीदें सस्ते में बीज

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन फ्रेंच बीन्स की उन्नत किस्म अर्का कोमल का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

Advertisement
अर्का कोमल है फ्रेंच बीन्स की सबसे उन्नत किस्म, NSC से खरीदें सस्ते में बीजअर्का कोमल है फ्रेंच बीन्स की सबसे उन्नत किस्म

फ्रेंच बीन्स लताओं वाले समूह का एक पौधा है. इसके पौधों पर निकलने वाली फलियां सेम या बीन्स कहलाती हैं, जिन्हें सब्जी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इसकी फलियां अलग-अलग आकार की होती हैं, जो देखने में पीली, सफेद और हरे रंग की होती हैं. फ्रेंच बीन्स की मुलायम फलियां सब्जी के रूप में अधिक इस्तेमाल की जाती हैं. इसमें प्रोटीन, विटामिन और कार्बोहाइड्रेट की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है. वहीं यह सब्जी कुपोषण को दूर करने में अधिक लाभकारी होती है. इसके अलावा किसान बीन्स के पौधों से हरी खाद भी बनाते है और पत्तियों को पशुओं के चारे के लिए उपयोग किया जाता है.

वहीं किसान इसकी खेती कर बेहतर मुनाफा भी कमा सकते हैं. अगर आप भी फ्रेंच बीन्स की खेती करना चाहते हैं. उसकी उन्नत वैरायटी अर्का कोमल का बीज मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से फ्रेंच बीन्स का बीज ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.

यहां मिलेगा बीन्स का बीज

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन फ्रेंच बीन्स की उन्नत किस्म अर्का कोमल का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.

अर्का कोमल की खासियत

अर्का कोमल किस्म का निर्माण भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बैंगलोर द्वारा किया गया है. इस किस्म के पौधों पर रतुआ और चूर्णिल फफूंद का रोग नहीं लगता है. इस किस्म के पौधे रोपाई के लगभग 50 से 60 दिन बाद पैदावार देना शुरू कर देते हैं. जिनका प्रति हेक्टेयर कुल उत्पादन 8 से 10 टन के आसपास पाया जाता है.

फ्रेंच बीन्स बीज की कीमत

अगर आप भी फ्रेंच बीन्स की अर्का कोमल किस्म की खेती करना चाहते हैं तो इस किस्म के बीज का 100 ग्राम और 500 ग्राम के पैक में उपलब्ध है. वहीं 100 ग्राम का पैकेट फिलहाल 23 फीसदी की छूट के साथ 500 और 500 ग्राम का पैकेट फिलहाल 23 फीसदी की छूट के साथ 108 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से फ्रेंच बीन्स की खेती कर सकते हैं.

POST A COMMENT