मुजफ्फरपुर के एक किसान द्वारा तैयार नागेंद्र भोग आम एक साथ कई स्वाद देता है. एक आम का वजन 800 ग्राम से एक किलो तक है. यह आस-पास के किसानों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. आपको बता दें मुजफ्फरपुर में नागेंद्र भोग आम की धूम मचने वाली है. नागेंद्र भोग एक ऐसा आम है जो एक साथ कई आमों का स्वाद देता है. इसका स्वाद खट्टा और मीठा दोनों होता है. साथ ही इसका वजन एक किलोग्राम तक होता है. इसकी लंबाई एक हाथ की हथेली के बराबर होती है. इस एक आम को आप पूरा नहीं खा सकते.
दरअसल इस आम का नाम नागेंद्र भोग है जिसे मुजफ्फरपुर शहर के रहुआ के किसान भूषण सिंह ने कई आम के पेड़ों को मिलाकर तैयार किया है. अपनी खुद की नर्सरी चलाने वाले भूषण सिंह ने बताया कि उन्होंने चार आमों को क्रॉस करके यह आम तैयार किया है और इसका नाम अपने पिता नागेंद्र सिंह के नाम पर नागेंद्र भोग रखा है. नागेंद्र भोग की मांग देश के साथ-साथ विदेशों से भी आ रही है.
ये भी पढ़ें: ये हैं मक्का की 6 जलवायु अनुकूल वैरायटी, खासियत के साथ जानें कहां होगी खेती
भूषण सिंह ने बताया कि यह आम बाजार में 60 से 100 रुपए किलो बिकेगा. विदेशों में भी कई ग्राहक और किसान हैं जो नागेंद्र भोग आम के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं. क्योंकि नागेंद्र भोग अल्फांसो आम से बेहतर है. इसका बीज पतला होता है. यह लेट वैरायटी का आम है, जब बाजार में आम का सीजन खत्म होने लगता है, तब यह पककर बाजार में जाने के लिए तैयार हो जाता है.
इस आम के अंदर बहुत सारा गूदा होता है. इसका वजन एक किलो होता है. यह खाने में बहुत हल्का होता है, इसीलिए लोग इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यह आम जूस के लिए एकदम सही है, इसमें बहुत सारा गूदा और स्वाद होता है. उन्होंने बताया कि इस नागेंद्र भोग आम से किसानों को बहुत फायदा होगा, क्योंकि यह आम 60 से 100 रुपये में बिकेगा, फिलहाल यह 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. यह आम कम जगह में छोटे पौधों में भी फल देगा और यह आम हर साल फल देगा. इसलिए यह किसानों के लिए भी फायदे का सौदा है.
आम के एक पेड़ की कीमत तीन सौ रुपए है और इसे तैयार करने में कोई खास खर्च भी नहीं आता. दूसरे, यह यहां की जलवायु में पूरी तरह से रच-बस गया है, यह आप खुद ही फलों और पौधे की वृद्धि को देखकर समझ सकते हैं. इसलिए आने वाले समय में यह आम के बाग लगाने वाले किसानों के लिए बहुत फायदेमंद होगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today