MP में मछली पालन से लखपत‍ि बना क‍िसान, इस तरह कमाया 41 लाख का मुनाफा

MP में मछली पालन से लखपत‍ि बना क‍िसान, इस तरह कमाया 41 लाख का मुनाफा

मध्य प्रदेश के देवास जिले के एक किसान संदीप परदेशी ने मत्स्य पालन (मछली पालन) के माध्यम से 41 लाख रुपये की नकद आय प्राप्त की है. आइए जानते हैं कैसे संदीप ने मछली पालन कर इतना मुनाफा कमाया है

Advertisement
MP में मछली पालन से लखपत‍ि बना क‍िसान, इस तरह कमाया 41 लाख का मुनाफादेवास जिले के मत्स्य पालक ने कमाया 41 लाख का शुद्ध मुनाफा, फोटो साभार: Freepik

देश के अधिकांश किसान ऐसे हैं, जिनके पास खेती करने बेहद कम जमीन है. खेती करके वे घर का खर्च भी बड़ी मुश्किल से चला पाते हैं. देश में किसानों और बेरोजगारों की आय को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाओं के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाता है. सरकार इनके लिए कई योजनाएं लेकर आती है. इन्हीं में से पशुपालन और मत्स्य पालन के माध्यम से कई लोगों को न सिर्फ रोजगार मिला है. बल्कि उनकी आर्थिक आय भी काफी हद तक बढ़ी है. मध्य प्रदेश के देवास जिले के एक किसान संदीप परदेशी हैं, जो मत्स्य पालन (मछली पालन) के माध्यम से 41 लाख रुपये की नकद आय प्राप्त की है. आइए जानते हैं कैसे संदीप ने मछली पालन कर इतना मुनाफा कमाया है.

मत्स्य पालक ने कमाया 41 लाख का शुद्ध मुनाफा

कलेक्टर देवास ने ट्विटर के माध्यम से देवास जिले के मछली पालक संदीप परदेशी की जानकारी साझा की है. ज‍िसके मुताब‍ि‍क संदीप ने मछली पालन कर 41 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है. संदीप ने वर्ष 2018- 19 में पंगेसियस प्रजाति और कार्प कल्चर कर 111 मीट्रिक टन मछली का उत्पादन क‍िया. उसके बाद साल 2019- 20 में उनके उत्पादन में और अधिक वृद्धि हुई और लगभग 168  मीट्रिक टन मछली का उत्पादन हुआ. वर्ष 2018-19 में उन्हें 41 लाख का मुनाफा हुआ इसके साथ- साथ मत्स्य उत्पादन कर नीली क्रांति को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें संकट में उत्तर प्रदेश के तराई इलाके, साठा धान सोख गया ग्राउंड वॉटर

संदीप दे रहे हैं लोगों को मत्स्य पालन का तकनीकी ज्ञान

देवास जिले के के सफल मछली पालक संदीप परदेशी देवास जिले के ग्राम डुंगरिया में मंगलमूर्ती फार्म एवं फिशरीज चलाते हैं. मछली पालन का तकनीकी ज्ञान लेने के लिए जिले के विभागीय अधिकारियों के द्वारा संदीप से संपर्क कराया जाता है. संदीप जिले और जिले के बाहर के लोगों को मछली पालन की बारीकियां सिखा कर उनकी आय और राज्य में मछली पालन को बढ़ावा दे का काम कर रहे हैं.

संदीप ने जिले में 12 लोगों को करीब 8 लाख और जिले के बाहर 20 मत्स्य कृषक को 17 लाख पंगेशियस के बीज प्रदान कर पंगेशियस किस्म को बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. कलेक्टर देवास ने सोशल मीडिया पर संदीप परदेशी के सफलता की कहानी शेयर कर लोगों को इस क्षेत्र से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया है. इससे राज्य के छोटे किसानों और बेरोजगारों को रोजगार का आधार मिलेगा. 

ये भी पढ़ें MP: अब बढ़ेगा देशी भैंसों का कुनबा, इस तकनीक से जन्म लेंगी स‍िर्फ फीम‍ेल बफेलो कॉफ

हर‍ियाणा में जल्द बढ़ सकता है गन्ने का भाव, पंजाब के दांव से दबाव में खट्टर सरकार 

POST A COMMENT