सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत Low Income Group के लोगों को सस्ता राशन वितरित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित कोटे के मुताबिक सभी राज्य सरकारें किसानों से एमएसपी पर गेहूं और धान सहित अन्य खाद्यान्न की खरीद करती हैं. इसके तहत यूपी सरकार ने भी Kharif Season 2024-25 के लिए धान की सरकारी खरीद हेतु किसानों का पंजीकरण करना प्रारंभ कर दिया है. इसके तहत जो किसान खरीफ की मुख्य फसल धान की उपज को एमएसपी पर बेचना चाहते हैं, उन्हें Online Registration या नवीनीकरण करना अनिवार्य है. सरकार को धान बेचने वाले किसानों का पैसा पहले से उनके आधार कार्ड से लिंक किए गए बैंक खाते में भेजा जाएगा. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने इस साल धान कॉमन का एमएसपी 2300 रुपये प्रति कुंतल और ग्रेड ए की धान का एमएसपी 2320 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया है.
सरकार की ओर से किसानों को पंजीकरण कराने के लिए विभिन्न विकल्प मुहैया कराए गए हैं. इनमें किसान अपने नजदीकी जनसुविधा केंद्र या गांव के साइबर कैफे पर जाकर जरूरी दस्तावेजों के माध्यम से पंजीकरण करा सकेंगे.
ये भी पढ़ें, Affordable Housing: यूपी की योगी सरकार गांव में नहीं रहने देगी किसी को बेघर, जल्द होगा लाभार्थी चयन
सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक ऑनलाइन पंजीकरण के लिए किसान को विभाग के पोर्टल पर जाकर अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना है. दर्ज किए गए मोबाइल फोन पर एक OTP भेजी जाएगी, जिसे डालने पर पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी. इसके बाद जमीन और बैंक खाते के दस्तावेज सहित जरूरी जानकारियां दर्ज कर पंजीकरण कराया जा सकेगा. इसमें किसानों को अपने परिजनों का भी विवरण देना होगा, जिससे खरीद केंद्र पर धान की बिक्री के समय पंजीकृत किसान के न पहुंचने पर पहले से दर्ज परिजन की मौजूदगी में धान खरीदी हो सके.
विभाग के पोर्टल के अलावा किसान मोबाइल एप ''यूपी किसान मित्र'' के माध्यम से भी पंजीकरण या नवीनीकरण करा सकते हैं. मोबाइल एप को Google Play Store से या QR Code के माध्यम से भी डाउनलोड किया जा सकता है. सरकारी खरीद में हिस्सा लेने वाले किसान मोबाइल एप UP Kisan Mitra के जरिए बिक्री के भुगतान का स्टेटस भी पता कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें, Farm to Consumer : यूपी में उद्यान विभाग की नई पहल, किसानों के बनाए उत्पाद पहुंचे उपभोक्ताओं के द्वार
यूपी सरकार ने धान खरीदी के लिहाज से पूरे प्रदेश को दो जोन में बांट कर दोनों जोन में अलग अलग समय अवधि में धान खरीदने का फैसला किया है. इसके लिए पश्चिमी यूपी जोन में आगामी एक अक्टूबर से अगले साल 31 जनवरी तक धान की खरीद होगी. इस जोन में लखनऊ मंडल के हरदोई, सीतापुर और लखीमपुर जिले के अलावा बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़ और झांसी मंडल के सभी जिलों के किसान अपनी धान बेच सकेंगे.
पूर्वी जोन में आगामी 01 नवंबर से अगले साल 28 फरवरी तक धान की खरीद होगी. इस जाेन में लखनऊ मंडल के रायबरेली, उन्नाव और लखनऊ जनपद के अलावा चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या, देवीपाटन, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर और प्रयागराज मंडल शामिल किए गए हैं.
इस प्रकार चालू खरीफ सीजन के दौरान पूरे प्रदेश में दो चरण में सभी खरीद केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक धान की सरकारी खरीद होगी. पंजीकरण और नवीनीकरण के अलावा धान खरीद की प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए किसान टोल फ्री नंबर 18001800150 पर अपने खाद्य विपणन अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today