फसल बुवाई के सीजन में पानी और बिजली दोनों की समस्या किसानों को सताती है. ऐसे में किसानों को एक साथ कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. समय पर बिजली और पानी ना मिलने की वजह से किसान ना तो समय पर बुवाई कर पाते हैं ओर ना ही समय पर फसलों में सिंचाई कर पाते हैं. किसानों की इस परेशानी का हल उत्तर प्रदेश सरकार ने खोज लिया है. किसानों को मुफ्त बिजली मिल सके इस कड़ी में यूपी सरकार नें किसानों के लिए किसान उदय योजना का संचालन किया है. जिसकी मदद से किसानों को मुफ्त में सोलर पंप दिया जाएगा. क्या है यह योजना और किसान कैसे उठा सकते हैं] इस योजना का लाभ आइए जानते हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश राज्य के किसानों के लिए किसान उदय योजना शुरू की है. इस योजना के तहत नि:शुल्क सोलर पंप किसानों को दिया जाएगा. इस योजना के तहत 2023 तक 10 लाख किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. जिसकी मदद से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. ऐसे में अगर आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के किसान हैं और यूपी किसान उदय योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. आइए जानते हैं कि कैसे किसान भाई "किसान उदय योजना" का लाभ उठा सकते हैं.
इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य है कि किसानों को बिजली बिल से मुक्त कराया जा सके. यानी सोलर पंप चलाने में जो जो बिजली बिल का खर्च आता था अब वो किसानों को नहीं भरना होगा. इस योजना के तहत किसानों को मुफ्त में सोलर पंप दिए जाएंगे और 5 साल तक उनके रखरखाव की जिम्मेदारी भी राज्य सरकार उठाएगी. यानी किसानों को अब ना तो बिजली बिल चुकाना होगा और ना ही किसानों को सोलर पंप के रख-रखाव का खर्चा उठाना होगा.
ये भी पढ़ें: बढ़ते तापमान से गेहूं की फसल को इस साल भी खतरा! मॉनिटरिंग के लिए केंद्र सरकार ने बनाई कमेटी
किसान उदय योजना का उद्देश्य वर्ष 2023 तक 10 लाख लोगों को नि:शुल्क सोलर पंप उपलब्ध कराना निर्धारित किया गया है. इतना ही नहीं पंप सेट के 5 वर्ष तक के रख-रखाव का खर्च भी सरकार करेगी. इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसानों की आय को दोगुनी की जा सके. सभी किसान सोलर पंपों के माध्यम से अपनी फसलों की सही समय पर और सुचारू रूप से सिंचाई कर सकेंगे. सोलर पंप लगने से किसानों को सिंचाई से संबंधित कोई समस्या नहीं होगी. इतना ही नहीं इसकी मदद से अब किसान समय पर सिंचाई कर सकेंगे ताकि उच्च पैदावार के साथ उच्च गुणवत्ता भी मिल सके.
अगर आप भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले किसान हैं ओर इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास ये दस्तावेजों का होना जरूरी है. आइए जानते हैं इस योजना के लिए जरूरी दस्तावेजों के बारे में:
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today