राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसानों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है, उन्हीं योजनाओं में से एक ‘मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना’ भी है. इस योजना के तहत राज्य की महिला किसानों या किसान परिवारों की महिला सदस्यों को दलहन और मोटे अनाजों के बीजों की मिनी किट मुफ्त में दी जाती है, ताकि वो इन बीजों की बुवाई करके आत्मनिर्भर बन सकें. ‘मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना’ के तहत महिला किसानों को मूंग, मोठ, उड़द, सरसों, ज्वार, जई, बाजरा समेत कई फसल के बीजों की मिनी किट मुफ्त दी जाती है. वही अब यह योजना लोकप्रिय हो गई है.
राज्य के कृषि विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "कृषक साथी योजना के तहत मूंग, मोठ, उड़द, सरसों, ज्वार, बाजरा समेत कई फसल के बीजों की मिनी किट निशुल्क दी गई है." उन्होंने कहा कि इससे कृषि में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी और उनके योगदान से राज्य की अर्थव्यवस्था का विस्तार होगा.
इसे भी पढ़ें: शिक्षक बना किसान: 50 एकड़ जमीन को बनाया उपजाऊ, खेती से हो रही 20 लाख की कमाई
वही कृषि आयुक्त कानाराम ने कहा कि इस योजना के तहत कृषि विभाग ने पिछले चार वर्षों में रबी और खरीफ सीजन में राज्य में लगभग 5.430 मिलियन से अधिक महिला किसानों को बीजों की मिनी किट मुफ्त में दिया गया है, जिसमें 2022-23 में लगभग 2.606 मिलियन मिनी किट मुफ्त में दिया गया है.
अधिकारी के अनुसार, विभाग ने 811,000 से अधिक मिनी किट (2 किलो और 3 किलो) सरसों के बीज वितरित किए गए हैं; 1.5 किलोग्राम बाजरे के बीज के 860,000 से अधिक मिनी किट; 5 किलो मक्के के बीज के 795,000 से अधिक मिनी किट; 8 किलो मसूर के बीज के 22,475 मिनी किट; 2 किलो अलसी के 4,144 मिनी किट और 4 किलो मोथ के 26,315 मिनी किट समेत अन्य शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: हिमाचल के लोगों को झटका, नई सरकार ने तीन रुपये बढ़ाए डीजल के रेट
कोटा जिले के आमली गांव की एक महिला किसान चंद्र कला ने कहा कि उन्हें 2 किलो सरसों के बीज की मिनी किट मिली है जोकि उन्नत किस्म की है. महिला किसान ने कहा कि आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण बीज खरीदना संभव नहीं था और ज्यादातर समय उसके खेत खाली ही रहते थे. वही दौसा जिले के खेड़ली गांव की सुमित्रा देवी ने कहा कि मिनी किट में बाजरे के उच्च गुणवत्ता वाले बीज होते हैं, जिससे बंपर पैदावार होती है.
राजस्थान की महिला किसान और किसान परिवारों की महिला सदस्यों को ही बीजों की मिनी किट मुफ्त में दिया जाता है. वही इस योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाली महिला किसानों को प्राथमिकता दी जाती है. इसके अलावा मुफ्त बीज मिनी किट के लिए वो महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं जिनके पिता, पति, ससुर के नाम से जमीन हो, या किसान परिवार की सदस्य हों.
इसे भी पढ़ें: UP: लहसुन छोड़ शुरू की सब्जियों की खेती, हर साल 10 लाख मुनाफा कमा रहा ये किसान
‘मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना’ के तहत मुफ्त बीजों की मिनी किट रबी और खरीफ सीजन की शुरुआत में दिया जाता है. वही कृषि विभाग के अधिकारी या कृषि पर्यवेक्षक जिले में बांटते हैं. इसके लिए महिला को अपना आधार कार्ड दिखाना होता है. इसके अलावा जिले में स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर भी इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए आप 1800-180-1551 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
साभार: बिजनेस स्टैंडर्ड
इसे भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today