Dubagga Sabji Mandi: किसान तक की टीम यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) की दुबग्गा सब्जी मंडी पहुंची. जहां सब्जियों-फल के भाव और बिक्री का जायजा लिया. पहले सब्जियों की कीमत की बात करें तो मंडी में प्याज 20 रुपये किलो (Onion Price) का बिक रहा है. जबकि टमाटर की एक कैरेट 200 रुपये की बिक रही है. मंडी में मौजूद सब्जी विक्रेता ने बताया कि माल ज्यादा होने की वजह से टमाटर सस्ता बिक रहा है. इसके अलावा मंडी में मकरसंक्रांति के चलते शकरकंद की मांग ज्यादा है. जबकि दूसरी ओर गोभी नहीं बिकने से विक्रेता परेशान दिखे. देखिए ये रिपोर्ट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today