सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगा फ्री सिलेंडर योजना का लाभ, तुरंत करें ऑनलाइन आवेदन
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2016 में की थी. इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को गैस कनेक्शन के साथ फ्री में सिलेंडर भी दिया जाता है. खास बात यह है कि सिलेंडर के साथ गैस चूल्हा भी फ्री में मिलता है.
Advertisement
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का कैसे उठाएं लाभ. (सांकेतिक फोटो)
केंद्र सरकार आम जमता के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. इनमें एक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भी है. इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने इंधन की समस्या को दूर करने के लिए की है. इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को केंद्र सरकार मुफ्त में गैस सिलेंडर देती है. अभी तक सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को फ्री में रसोई गैस सिलेंडर दे चुकी है. यदि आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं और इसका लाभ उठाना चाहती हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकती हैं.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2016 में की थी. इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को गैस कनेक्शन के साथ फ्री में सिलेंडर भी दिया जाता है. खास बात यह है कि सिलेंडर के साथ गैस चूल्हा भी फ्री में मिलता है. दरअसल, इस योजना की शुरूआत पीएम मोदी ने इसलिए की थी, ताकि गरीब महिलओं को खाना बनाने के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके. खास कर महिलाओं को धुंआ का सामना नहीं करना पड़े.
अगर आप महिलाएं हैं और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठाना चाहती हैं, तो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर जाना होगा.
इसके बाद आपको Home page पर क्लिक करना होगा.
फिर डाउनलोड फॉर्म पर क्लिक करें.
इसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा.
आवेदन फार्म में पूछी गई पूरी जानकारी आपको देनी होगी.
इसके बाद अपने फार्म के साथ अपने सभी डॉक्यूमेट्स को अपलोड करें.
इसके बाद घर के पास स्थित गैस एजेंसी में जाकर फॉर्म को जमा करें,
इस तरीके से आप एलपीजी गैस कनेक्शन का लाभ ले सकते हैं.