PM Kisan: 24 फरवरी को आएगी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त, PM मोदी बिहार से करेंगे जारी

PM Kisan: 24 फरवरी को आएगी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त, PM मोदी बिहार से करेंगे जारी

पीएम किसान स्‍कीम की 19वीं किस्‍त 24 फरवरी को जारी होगी. पीएम मोदी बिहार से 2000-2000 रुपये की राश‍ि ट्रांसफर करेंगे. इस बात की जानकारी कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार दौरे पर दी. उन्होंने बताया कि उस दिन प्रधानमंत्री मोदी बिहार दौरे पर होंगे.

Advertisement
24 फरवरी को आएगी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त, PM मोदी बिहार से करेंगे जारीपीएम किसान की 19वीं किस्त

PM kisan योजना की 19वीं किस्त का इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि पीएम किसान स्‍कीम की 19वीं किस्‍त 24 फरवरी को जारी होगी. पीएम मोदी बिहार से करोड़ों किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये की राश‍ि ट्रांसफर करेंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी दी. वे बिहार के समस्तीपुर में कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती के कार्यक्रम में पहुंचे थे. देश के करोड़ों छोटे और सीमांत किसान पीएम किसान सम्‍मान निध‍ि योजना का लाभ उठाते हैं.

पीएम मोदी ने पिछली बार महाराष्‍ट्र के वाश‍िम से 5 अक्‍टूबर को योजना की 18वीं किस्‍त जारी की थी. उस समय पीएम ने 9 करोड़ से ज्‍यादा कि‍सानों के खाते में 20 हजार कराेड़ रुपये से ज्‍यादा की राश‍ि ट्रांसफर की थी.

किसानों को मिली इतनी राशि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत साल 2019 से अब तक 3.46 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि किसानों के खाते में DBT के माध्यम से भेजी जा चुकी है. इस योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों को 18 किस्तों में यह लाभ मिला है. साथ ही, केंद्र सरकार की ओर से किए गए महत्वपूर्ण प्रयासों से, 18वीं किस्त में लाभ लेने वाले लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 9.58 करोड़ हो गई है.

ये भी पढ़ें:- यूपी में कृषि यंत्रों पर मिल रही भारी सब्सिडी, लाभ उठाने के लिए तुरंत करें ये काम

अधिक जानकारी के लिए यहां से लें मदद

पीएम किसान योजना एक केंद्र सरकार की स्कीम है जिसका पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाती है. वहीं, इस योजना के तहत  छोटे-सीमांत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये तीन समान किस्‍तों में दिए जाते हैं. सरकार द्वारा हर किस्त में पात्र किसानों को 2-2 हजार रुपये देने का प्रावधान है. इसके तहत पूरे साल में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. सरकार हर किस्त डीबीटी यानी कि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से पात्र किसानों के बैंक खाते में जारी करती है. 

पीएम किसान एआई चैटबॉट 'किसान ई-मित्र' https://chatbot.pmkisan.gov.in के माध्यम से किसान योजना से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह चैटबॉट 11 भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे किसानों को उनकी मूल भाषा में जवाब मिल सकता है. 

कैसे चेक करें PM किसान का स्टेटस

  • किसान इस योजना का  स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
  • होमपेज पर 'फार्मर्स कॉर्नर' सेक्शन पर क्लिक करें.
  • 'अपना स्टेटस जानें' वाला विकल्प चुनें.
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड डालें.
  • 'गेट ओटीपी' पर क्लिक करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी डालें.
  • इसके बाद आपकी भुगतान जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी.

सरकार ने फार्मर रजिस्‍ट्री किया अनिवार्य

केंद्र सरकार योजना को पारदर्शी बनाने के लिए तकनीकी बदलावों को अपनाया जा रहा है. अभी इसका लाभ लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी की जरूरत होती है, लेकिन बार-बार इस प्रक्रिया को दोहराने से बचने के लिए सरकार फार्मर रजिस्‍ट्री अनिवार्य कर चुकी है. अभी योजना में पुराने लाभार्थ‍ियों को इससे छूट दी गई है, लेकिन नए लाभार्थि‍यों के लिए यह प्रक्रिया अनि‍वार्य है.

केंद्र सरकार ने लंबे समय से पीएम किसान की राशि बढ़ाने की मांग पर संसद के शीत सत्र में यह साफ कर दिया कि अभी उसका इसे बढ़ाने का कोई प्‍लान नहीं है.

POST A COMMENT